ETV Bharat / state

यूरिया की कमी के बीच केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से मिले सीएम कमलनाथ, मदद का मिला भरोसा - Chief Minister Kamal Nath

यूरिया संकट को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से यूरिया को लेकर बातचीत की है. इस बातचीत के बाद केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आश्वस्त किया है कि मध्यप्रदेश में यूरिया की कमी नहीं होने दी जाएगी.

Chief Minister Kamal Nath discussed with Union Fertilizer Minister Sadanand Gowda
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से की चर्चा
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:52 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से यूरिया को लेकर बातचीत की है. इस बातचीत के सकारात्मक परिणाम सामने आने की उम्मीद लगाई जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आश्वस्त किया है कि मध्यप्रदेश में यूरिया की कमी नहीं होने दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त यूरिया भी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से की चर्चा
कृषि मंत्री सचिन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से फोन पर चर्चा की है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि मध्य प्रदेश में यूरिया की कमी नहीं आने दी जाएगी. जितनी भी प्रदेश की मांग होगी, उसे पूरा किया जाएगा.

इस बातचीत के बाद उम्मीद की जा रही है कि दो लाख मीट्रिक टन यूरिया मध्यप्रदेश को अतिरिक्त मिलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर महीने में यूरिया का आवंटन 4.25 लाख मीट्रिक टन था, जिसके मुकाबले सिर्फ 2.96 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ. इस तरह मध्य प्रदेश को अक्टूबर माह में 1.29 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त नहीं हुआ.

ये रहा पूरा लेखा-जोखा

वहीं नवंबर में यूरिया का आवंटन 4.5 लाख मीट्रिक टन था. जिसके मुकाबले 3.84 लाख मैट्रिक टन प्राप्त हुआ है. नवंबर में 0.67 लाख मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त नहीं हुआ. इसी तरह माह दिसंबर में यूरिया का आवंटन 4.36 लाख मीट्रिक टन है. जिसके मुकाबले 1.70 लाख मैट्रिक टन अभी तक प्राप्त हुआ है, जबकि 0.37 लाख मीट्रिक टन ट्रांजिट में है.

केंद्र सरकार ने दिया मदद का भरोसा

कृषि मंत्री ने बताया कि दिसंबर के कुल आवंटन 4.36 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले 2.07 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता रहेगी. शेष 2.29 लाख मीट्रिक टन तथा 2 लाख मीट्रिक टन अक्टूबर-नवंबर माह का बैकलॉग 31 दिसंबर तक प्राप्त होने का आश्वासन भारत सरकार द्वारा दिया गया है.

अब तक 7.60 लाख मीट्रिक टन यूरिया का वितरण

कृषि मंत्री के मुताबिक उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर की स्थिति में यूरिया की उपलब्धता 9.37 लाख मीट्रिक टन है. जबकि विगत वर्ष इसी अवधि में 8.47 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता थी. इस साल 10% यूरिया की उपलब्धता अधिक है और अब तक 7.60 लाख मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया है, जबकि इसी अवधि में पिछले वर्ष 7.18 लाख मैट्रिक टन का वितरण किया गया था.

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से यूरिया को लेकर बातचीत की है. इस बातचीत के सकारात्मक परिणाम सामने आने की उम्मीद लगाई जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आश्वस्त किया है कि मध्यप्रदेश में यूरिया की कमी नहीं होने दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त यूरिया भी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से की चर्चा
कृषि मंत्री सचिन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से फोन पर चर्चा की है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि मध्य प्रदेश में यूरिया की कमी नहीं आने दी जाएगी. जितनी भी प्रदेश की मांग होगी, उसे पूरा किया जाएगा.

इस बातचीत के बाद उम्मीद की जा रही है कि दो लाख मीट्रिक टन यूरिया मध्यप्रदेश को अतिरिक्त मिलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर महीने में यूरिया का आवंटन 4.25 लाख मीट्रिक टन था, जिसके मुकाबले सिर्फ 2.96 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ. इस तरह मध्य प्रदेश को अक्टूबर माह में 1.29 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त नहीं हुआ.

ये रहा पूरा लेखा-जोखा

वहीं नवंबर में यूरिया का आवंटन 4.5 लाख मीट्रिक टन था. जिसके मुकाबले 3.84 लाख मैट्रिक टन प्राप्त हुआ है. नवंबर में 0.67 लाख मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त नहीं हुआ. इसी तरह माह दिसंबर में यूरिया का आवंटन 4.36 लाख मीट्रिक टन है. जिसके मुकाबले 1.70 लाख मैट्रिक टन अभी तक प्राप्त हुआ है, जबकि 0.37 लाख मीट्रिक टन ट्रांजिट में है.

केंद्र सरकार ने दिया मदद का भरोसा

कृषि मंत्री ने बताया कि दिसंबर के कुल आवंटन 4.36 लाख मीट्रिक टन के मुकाबले 2.07 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता रहेगी. शेष 2.29 लाख मीट्रिक टन तथा 2 लाख मीट्रिक टन अक्टूबर-नवंबर माह का बैकलॉग 31 दिसंबर तक प्राप्त होने का आश्वासन भारत सरकार द्वारा दिया गया है.

अब तक 7.60 लाख मीट्रिक टन यूरिया का वितरण

कृषि मंत्री के मुताबिक उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर की स्थिति में यूरिया की उपलब्धता 9.37 लाख मीट्रिक टन है. जबकि विगत वर्ष इसी अवधि में 8.47 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता थी. इस साल 10% यूरिया की उपलब्धता अधिक है और अब तक 7.60 लाख मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया है, जबकि इसी अवधि में पिछले वर्ष 7.18 लाख मैट्रिक टन का वितरण किया गया था.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे यूरिया संकट को लेकर सियासत का दौर जारी है। भले ही सत्ताधारी दल केंद्र की मोदी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगा रहा है और मध्य प्रदेश में विपक्ष के रूप में भाजपा सरकार पर कालाबाजारियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रही है। लेकिन इस सियासत के बीच आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से यूरिया को लेकर बातचीत की है। इस बातचीत के सकारात्मक परिणाम सामने आने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आश्वस्त किया है कि मध्यप्रदेश में यूरिया की कमी नहीं होने दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त यूरिया भी दी जाएगी।


Body:कृषि मंत्री सचिन यादव ने बताया कि आज ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से फोन पर चर्चा की है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि मध्य प्रदेश में यूरिया की कमी नहीं आने दी जाएगी। जितनी भी प्रदेश की मांग होगी,उसे पूरा किया जाएगा। इस बातचीत के बाद उम्मीद की जा रही है कि दो लाख मैट्रिक टन यूरिया मध्यप्रदेश को अतिरिक्त मिलने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में यूरिया का आवंटन 4.25 लाख मैट्रिक टन था, जिसके विरुद्ध 2.96 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ। इस तरह मध्य प्रदेश को अक्टूबर माह में 1.29 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त नहीं हुआ। वहीं नवंबर माह में यूरिया का आवंटन 4.5 लाख मीट्रिक टन था।जिसके विरुद्ध 3.84 लाख मैट्रिक टन प्राप्त हुआ है। माह नवंबर में 0.67 लाख मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त नहीं हुआ। इसी तरह माह दिसंबर में यूरिया का आवंटन 4.36 लाख मीट्रिक टन है। जिसके विरुद्ध में 1.70 लाख मैट्रिक टन अभी तक प्राप्त हुआ है। 0.37 लाख मीट्रिक टन ट्रांजिट में है।


Conclusion:सचिन यादव ने बताया कि आज की तारीख में दिसंबर के कुल आवंटन 4.36 लाख मीट्रिक टन के विरुद्ध 2.07 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता रहेगी। शेष 2.29 लाख मीट्रिक टन तथा 2 लाख मीट्रिक टन अक्टूबर-नवंबर माह का बैकलॉग 31 दिसंबर तक प्राप्त होने का आश्वासन भारत सरकार द्वारा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर की स्थिति में यूरिया की उपलब्धता 9.37 लाख मीट्रिक टन है।जबकि विगत वर्ष इसी अवधि में 8.47 लाख मीट्रिक टन की उपलब्धता थी। इस वर्ष 10% यूरिया की उपलब्धता अधिक है और अब तक 7.60 लाख मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया है। जबकि इसी अवधि में पिछले वर्ष 7.18 लाख मैट्रिक टन का वितरण किया गया था।

कृषि मंत्री ने बताया कि 1.77 लाख मीट्रिक टन उर्वरक वर्तमान में डबल लाख केंद्र एवं निजी विक्रेताओं के यहां उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त लगभग पचास हजार मीट्रिक टन सहकारी समितियों में यूरिया उपलब्ध है। वर्ष 2018-19 में रबी सीजन में 1 करोड़ 16 लाख 70 हजारों हेक्टेयर में बोनी की गई थी। वर्तमान में 9 दिसंबर तक 1 करोड़ 1 लाख 56 हजार हेक्टेयर में बोनी की जा चुकी है। एक अनुमान के मुताबिक इस बार 1करोड़ 30 लाख हेक्टेयर तक रबी सीजन में बोनी की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.