भीलवाड़ा/भोपाल। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के 6 साल पूरे होने के बाद भी देश सिर्फ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ही जानता है. हाल ही में सरकार CAA और NRC लाई है, जिनका कोई तुक नहीं है. इन्होंने इसका न कोई प्रैक्टिकल किया और न होने वाला है.
केंद्रीय कृषि मंत्री पर साधा निशाना
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को कहा था कि गहलोत खुद ठीक हैं, लेकिन बच्चों की दोस्ती उनके जी का जंजाल बनी हुई है. जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कृषि मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कृषि मंत्री कौन है? सरकार के 6 साल होने के बाद भी देश सिर्फ प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ही जानता है.
देश का ध्यान डाइवर्ट करने के लिए लाया गया CAA
गहलोत ने ये भी कहा कि हाल ही में सरकार CAA और NRC लाई है, जिनका कोई तुक नहीं है. मोदी सरकार देश का ध्यान डायवर्ट करने के लिए ये कानून लाई है, देश में नौकरियां लग नहीं रही है. व्यापार बंद हो रहे हैं. टेक्सटाइल उद्योग ने पहली बार दिल्ली में विज्ञापन दिया कि हम डूब रहे हैं, आप सोच सकते हो कि देश किस दिशा में जा रहा है.
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के मुंह पर राहुल और प्रियंका ने लगाया ताला
गहलोत ने ये भी कहा कि वो राहुल गांधी के साथ एक साल तक गुजरात में रहे हैं, विपक्ष की भूमिका वर्तमान में देश में कांग्रेस पार्टी निभा रही है. कांग्रेस मुक्त भारत की जो बात प्रधानमंत्री और गृह मंत्री करते थे, उनके मुंह पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ताला लगा दिया है. अब मोदी और शाह कांग्रेस मुक्त भारत की बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि इनके हाथ से वर्तमान में 6 राज्य छूट गए हैं.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता की अंतिम यात्रा में पहुंचे थे गहलोत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुंवर देवेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल होने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बड़लियास गांव पहुंचे थे, अंतिम संस्कार के बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए थे, जहां उन्होंने ये बात कही.