रायपुर/भोपाल। कांग्रेस शासित प्रदेशों से कोरोना फैलने के बयान पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा घिर गए हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. विकास तिवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा और उनके सहयोगी दल शासित राज्यों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े छिपाने काम किया जा रहा है. मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक इन राज्यों की स्थिति किसी से छिपी नहीं हुई है. नरोत्तम मिश्रा शायद केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों को नहीं देखते हैं.
भूपेश सरकार से ले सकते हैं सलाह- कांग्रेस
कांंग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बात की जाए, तो यहां रिकवरी रेट बहुत ज्यादा है. मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है. यहां पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बैड उपलब्ध है. इससे शिवराज सरकार और नरोत्तम मिश्रा को सीख लेने की आवश्यकता है. यदि मध्य प्रदेश को कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने के लिए किसी भी प्रकार की मदद चाहिए, तो वह छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से सलाह लेंगे तो जनहित में बघेल सलाह देने के लिए तत्पर तैयार है.
काबू में आ रहा कोरोना! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा, 15% से नीचे आई संक्रमण की दर
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में कोरोना सबसे ज्यादा फैला है. यह महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में सबसे ज्यादा है. इन्हीं प्रदेशों से दूसरे राज्यों में यह फैला है. गृहमंत्री ने कहा, 'हम इसके लिए किसी को दोष नहीं देते, क्योंकि यह वैश्विक महामारी है, लेकिन जिस तरह से मध्यप्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हो, सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हो, अपने वीडियो बनाकर जारी करते हो, इसके बारे में अंर्तमुखी होकर सोचो, तो अच्छा रहेगा.'