ETV Bharat / state

घरेलू कनेक्शन से ई-व्हीकल चार्ज करना महंगा, अलग से कनेक्शन लेकर पड़ेगा सस्ता पड़ेगा - अलग से कनेक्शन लेकर पड़ेगा सस्ता पड़ेगा

मध्यप्रदेश में पर्सनल यूज वाले ई-व्हीकल के लिए अलग से ई- चार्जिंग कनेक्शन लेने की जरूरत नहीं है. आप घरेलू कनेक्शन से ही इसे चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको 8 रुपए प्रति यूनिट (घरेलू बिजली का रेट) बिल देना होगा। वहीं, आप अलग से ई-चार्जिंग कनेक्शन लेते हैं, तो यह सस्ती पड़ेगी. (Charging rate of e vehicle in MP) (Charging e vehicle by domestic expensive) (e vehicle Charging by commercial cheap)

e vehicle Charging by commercial cheap
घरेलू कनेक्शन से ई व्हीकल चार्ज करना महंगा
author img

By

Published : May 16, 2022, 4:15 PM IST

भोपाल। बिजली कंपनी ने ई-वीकल चार्जिंग को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. इसमें घरेलू ई-वीकल को छूट दी गई है. ऐसे वाहन घरेलू बिजली से जार्च किए जा सकते हैं. लेकिन व्यावसायिक ई-वीकल की चार्जिंग के लिए अलग मीटर अनिवार्य होगा. यदि ऐसा नहीं किया और अन्य प्रायोजन के लिए लगे मीटर से बिजली चार्जिंग करते पकड़े गए तो बिजली चेारी का प्रकरण बनेगा. साथ ही ई-वीकल भी जब्त होगा.

बिजली दर 6 रुपए प्रति यूनिट तय : मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने मार्च के टैरिफ में 2022-23 के लिए बिजली दर 6 रुपए प्रति यूनिट तय कर दी है, लेकिन इसके अलग कनेक्शन में 100 रुपए प्रति किलो केवीए या 125 प्रति किलो वॉट की बिलिंग डिमांड पर मासिक फिक्स चार्ज तय किया है. इसमें 1500 रुपए कनेक्शन चार्ज, 1500 सिक्योरिटी चार्ज, 500 रुपए पर्सनल ई- व्हीकल चार्ज, एग्रीमेंट और केबल का चार्ज अलग से है. यह आम कॉमर्शियल कनेक्शन की तरह होगा.

गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड: पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपियों का किया शॉर्ट एनकाउंटर, भागने की कोशिश में पैर में मारी गोली

बिजली की मांग 14 प्रतिशत बढ़ी : पेट्रोल की महंगी कीमत के कारण बड़ी संख्या में ई-वीकल का उपयोग बढ़ा है. बिजली की मांग भी प्रदेश में तेजी से बढ़ी है. कंपनी के मुताबिक बीते साल से 14 प्रतिशत अधिक बिजली की मांग बढ़ गई है. इसमें कृषि पंप और घरेलू के अलावा ई-चार्जिंग भी एक वजह बताई जा रही है. ऐसे में ऊर्जा विभाग ने ई-वीकल के चार्जिंग को लेकर अफसरों को सतर्क किया है. ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव दुबे का कहना है कि कमर्शियल ई- व्हीकल घरेलू या चोरी की बिजली से चार्ज किए जा रहे हैं. इनकी चार्जिंग के लिए अलग से कनेक्शन लेना होगा. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.

(Charging rate of e vehicle in MP) (Charging e vehicle by domestic expensive) (e vehicle Charging by commercial cheap)

भोपाल। बिजली कंपनी ने ई-वीकल चार्जिंग को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. इसमें घरेलू ई-वीकल को छूट दी गई है. ऐसे वाहन घरेलू बिजली से जार्च किए जा सकते हैं. लेकिन व्यावसायिक ई-वीकल की चार्जिंग के लिए अलग मीटर अनिवार्य होगा. यदि ऐसा नहीं किया और अन्य प्रायोजन के लिए लगे मीटर से बिजली चार्जिंग करते पकड़े गए तो बिजली चेारी का प्रकरण बनेगा. साथ ही ई-वीकल भी जब्त होगा.

बिजली दर 6 रुपए प्रति यूनिट तय : मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने मार्च के टैरिफ में 2022-23 के लिए बिजली दर 6 रुपए प्रति यूनिट तय कर दी है, लेकिन इसके अलग कनेक्शन में 100 रुपए प्रति किलो केवीए या 125 प्रति किलो वॉट की बिलिंग डिमांड पर मासिक फिक्स चार्ज तय किया है. इसमें 1500 रुपए कनेक्शन चार्ज, 1500 सिक्योरिटी चार्ज, 500 रुपए पर्सनल ई- व्हीकल चार्ज, एग्रीमेंट और केबल का चार्ज अलग से है. यह आम कॉमर्शियल कनेक्शन की तरह होगा.

गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड: पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपियों का किया शॉर्ट एनकाउंटर, भागने की कोशिश में पैर में मारी गोली

बिजली की मांग 14 प्रतिशत बढ़ी : पेट्रोल की महंगी कीमत के कारण बड़ी संख्या में ई-वीकल का उपयोग बढ़ा है. बिजली की मांग भी प्रदेश में तेजी से बढ़ी है. कंपनी के मुताबिक बीते साल से 14 प्रतिशत अधिक बिजली की मांग बढ़ गई है. इसमें कृषि पंप और घरेलू के अलावा ई-चार्जिंग भी एक वजह बताई जा रही है. ऐसे में ऊर्जा विभाग ने ई-वीकल के चार्जिंग को लेकर अफसरों को सतर्क किया है. ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव दुबे का कहना है कि कमर्शियल ई- व्हीकल घरेलू या चोरी की बिजली से चार्ज किए जा रहे हैं. इनकी चार्जिंग के लिए अलग से कनेक्शन लेना होगा. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी.

(Charging rate of e vehicle in MP) (Charging e vehicle by domestic expensive) (e vehicle Charging by commercial cheap)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.