भोपाल। मध्य प्रदेश में कृषक मित्र योजना के तहत कृषक मित्र चयन के लिए न्यूनतम आयु सीमा को 40 से घटाकर 25 कर दिया गया है. प्रदेश सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
कैबिनेट ने लगाई फैसले पर मुहर
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पिछले सप्ताह कैबिनेट में कृषक मित्रों के चयन की न्यूनतम आयु सीमा को 40 वर्ष से घटाकर 25 वर्ष करने का निर्णय लिया गया था. जिसके आज आदेश जारी कर दिए गए हैं, इससे अब हमारे स्थानीय युवा साथियों को मौका मिलेगा.
-
हमने मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के नेतृत्व में विगत सप्ताह कैबिनेट में आत्मा परियोजना अंतर्गत कृषक मित्रों के चयन की न्यूनतम आयु सीमा को 40 वर्ष से घटाकर 25 वर्ष करने का निर्णय लिया है।
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) May 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जिसके आज आदेश जारी कर दिए गए हैं, इससे अब हमारे स्थानीय युवा साथियों को मौका मिलेगा।
">हमने मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के नेतृत्व में विगत सप्ताह कैबिनेट में आत्मा परियोजना अंतर्गत कृषक मित्रों के चयन की न्यूनतम आयु सीमा को 40 वर्ष से घटाकर 25 वर्ष करने का निर्णय लिया है।
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) May 17, 2021
जिसके आज आदेश जारी कर दिए गए हैं, इससे अब हमारे स्थानीय युवा साथियों को मौका मिलेगा।हमने मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के नेतृत्व में विगत सप्ताह कैबिनेट में आत्मा परियोजना अंतर्गत कृषक मित्रों के चयन की न्यूनतम आयु सीमा को 40 वर्ष से घटाकर 25 वर्ष करने का निर्णय लिया है।
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) May 17, 2021
जिसके आज आदेश जारी कर दिए गए हैं, इससे अब हमारे स्थानीय युवा साथियों को मौका मिलेगा।
अनुकंपा नियुक्ति और मृतक कर्मचारी के परिवार को मिलेंगे पांच लाख रुपये- CM
युवा किसानों को मिलेगा मौका
कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि "यह कृषक मित्र कृषि के साथ साथ अन्य अनुषांगिक विभागों एवं किसानों के मध्य मजबूत कड़ी का कार्य करेंगे. प्रदेश के 52 हजार गांव में 26 हजार मित्र बनाए जाएंगे, 2 गांव के मध्य एक कृषि मित्र का चयन किया जाएगा"