भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भोपाल और इंदौर की स्थिति को देखते हुए सरकार भी चिंतित है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कहा कि आने वाले समय में जो गाइडलाइन है उसमें बदलाव किया जा सकता है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिलहाल प्रदेश के कुछ जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है. यदि कर्फ्यू लगाने के बाद भी 5 से 10 फीसदी मामले बढ़ते हैं तो गाइडलाइंस आवश्यकता अनुसार समय-समय पर बदली जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी होती है तो स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश के पास पर्याप्त मात्रा में बेड के साथ ही आईसीयू भी है. किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है इसलिए कोई संक्रमण को लेकर भ्रम न फैलाए.
भोपाल और इंदौर में स्थिति नियंत्रण के बाहर होती जा रही है. भोपाल में पिछले तीन दिन में एक हजार के आसपास मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं इंदौर में सोमवार को ही 586 कोरोना के मरीज सामने आए है. जो प्रदेश में अब तक किसी एक शहर का एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है.