ETV Bharat / state

Bhopal News: उत्तराखंड के चमोली में मिला भोपाल से लापता युवक, बेटे को सामने देख मां की भर आईं आंखें - भोपाल लापता युवक

भोपाल से पिछले 5 महीने से लापता युवक उत्तराखंड के चमोली में मिला है. चमोली पुलिस ने बताया कि उसे परिजन तक पहुंचा दिया गया है. युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. साथ ही उसके परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है.

missing youth found in chamoli
लापता युवक चमोली में मिला
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 10:52 PM IST

चमोली। उत्तराखंड की मित्र पुलिस मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी सक्सेना दंपति के लिए फरिश्ता बनकर सामने आई है. चमोली पुलिस को भोपाल से पांच महीने पहले लापता युवक जोशीमठ में मिला. उसके घर का पता लगाकर चमोली पुलिस ने लापता युवक को उसकी मां से मिला दिया. मानसिक रूप से बीमार इकलौते बेटे को देखकर उसकी मां की आंखों से आंसू छलक आए.

पिछले साल लापता हो गया था बेटा: चमोली पुलिस के मुताबिक, बीती 28 फरवरी को भोपाल निवासी विमला सक्सेना ने जोशीमठ कोतवाली में सूचना दी थी कि उसका 31 वर्षीय बेटा अश्विन सक्सेना लापता है. वह पिछले वर्ष 21 अक्टूबर को किसी को बिना बताए घर से कहीं चला गया था. उसने अलग-अलग जगहों पर बेटे की तलाश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. वह पिछले 20 दिन से उत्तराखंड में बेटे को खोज रही है. अपने बेटे को खोजते-खोजते विमला जोशीमठ भी पहुंची. उसने कोतवाली जोशीमठ में पुलिस को बेटे की फोटो देते हुए उसे खोजने में मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने फोटो के आधार पर युवक की तलाश तेज की.

मध्यप्रदेश की अन्य खबरें भी जरूर पढ़ें

जोशीमठ में लावारिस घूमता मिला: कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि बीते बुधवार को मारवाड़ी के पास एक युवक लावारिस घूमता हुआ दिखा. फोटो से मिलान करने पर युवक की पहचान अश्विन के रूप में हो गई. महिला को युवक से मिलवाया गया, जिसके बाद महिला ने उसे पहचान लिया. पांच महीने बेटे की तलाश में भटक रही महिला ने जब बेटे को सामने पाया तो वह उसे गले लगाकर रोने लगी.
मानवता का फर्ज निभाया: पुलिस ने बताया कि अश्विन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसकी मां विमला भी आर्थिक रूप से कमजोर है. ऐसे में जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने मानवता का फर्ज निभाते हुए अपने निजी प्रयासों से अश्विन को उपचार के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून भेज दिया है. साथ ही महिला को भी उसके साथ भेजने की व्यवस्था कर दी है.

चमोली। उत्तराखंड की मित्र पुलिस मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी सक्सेना दंपति के लिए फरिश्ता बनकर सामने आई है. चमोली पुलिस को भोपाल से पांच महीने पहले लापता युवक जोशीमठ में मिला. उसके घर का पता लगाकर चमोली पुलिस ने लापता युवक को उसकी मां से मिला दिया. मानसिक रूप से बीमार इकलौते बेटे को देखकर उसकी मां की आंखों से आंसू छलक आए.

पिछले साल लापता हो गया था बेटा: चमोली पुलिस के मुताबिक, बीती 28 फरवरी को भोपाल निवासी विमला सक्सेना ने जोशीमठ कोतवाली में सूचना दी थी कि उसका 31 वर्षीय बेटा अश्विन सक्सेना लापता है. वह पिछले वर्ष 21 अक्टूबर को किसी को बिना बताए घर से कहीं चला गया था. उसने अलग-अलग जगहों पर बेटे की तलाश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. वह पिछले 20 दिन से उत्तराखंड में बेटे को खोज रही है. अपने बेटे को खोजते-खोजते विमला जोशीमठ भी पहुंची. उसने कोतवाली जोशीमठ में पुलिस को बेटे की फोटो देते हुए उसे खोजने में मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने फोटो के आधार पर युवक की तलाश तेज की.

मध्यप्रदेश की अन्य खबरें भी जरूर पढ़ें

जोशीमठ में लावारिस घूमता मिला: कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि बीते बुधवार को मारवाड़ी के पास एक युवक लावारिस घूमता हुआ दिखा. फोटो से मिलान करने पर युवक की पहचान अश्विन के रूप में हो गई. महिला को युवक से मिलवाया गया, जिसके बाद महिला ने उसे पहचान लिया. पांच महीने बेटे की तलाश में भटक रही महिला ने जब बेटे को सामने पाया तो वह उसे गले लगाकर रोने लगी.
मानवता का फर्ज निभाया: पुलिस ने बताया कि अश्विन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसकी मां विमला भी आर्थिक रूप से कमजोर है. ऐसे में जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने मानवता का फर्ज निभाते हुए अपने निजी प्रयासों से अश्विन को उपचार के लिए महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून भेज दिया है. साथ ही महिला को भी उसके साथ भेजने की व्यवस्था कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.