ETV Bharat / state

Ken Betwa River Linking Project: केंद्र ने केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को दी मंजूरी, शिवराज बोले- बुंदेलखंड के लिए भाग्यशाली दिन - एमपी न्यूज

केंद्र सरकार ने बुधवार को केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को मंजूरी दे दी है. केन और बेतवा नदियों को जोड़ने की परियोजना की परिकल्पना केंद्र की राष्ट्रीय नदी जोड़ो नीति के तहत की गई है. इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर बदल जायेगी.

Ken Betwa River Linking Project
केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना
author img

By PTI

Published : Oct 4, 2023, 10:45 PM IST

भोपाल (PTI)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि केंद्र ने केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को मंजूरी दे दी है, जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र को पानी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह मध्य प्रदेश और बुंदेलखंड के लिए भाग्यशाली दिन है.

62 लाख लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा: शिवराज सिंह ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के 62 लाख लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के अलावा 10.6 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी. बुन्देलखण्ड का सूखा इलाका उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक फैला हुआ है. केन और बेतवा नदियों को जोड़ने की परियोजना की परिकल्पना केंद्र की राष्ट्रीय नदी जोड़ो नीति के तहत की गई है. चौहान ने कहा कि इस नदी जोड़ो पहल के तहत दो बिजली परियोजनाएं लगायी जाएंगी जिनमें 103 मेगावाट पनबिजली और 27 मेगावाट सौर संयंत्र शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

उन्होंने कहा कि 72 मेगावाट क्षमता की दो अन्य बिजली परियोजनाएं भी लगाई जाएंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया, उसने केवल परियोजना को रोक दिया. भाजपा शासित मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चौहान ने कहा कि राज्य में सिंचाई सुविधा 2003 की सात लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 47 लाख हेक्टेयर कर दी गयी है और इसे 65 लाख हेक्टेयर तक ले जाने का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री ने परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने मध्य प्रदेश को बदल दिया है.

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की बदलेगी तस्वीर: बुंदेलखंड में खजुराहो लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा कि केंद्र ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के लिए 6,017 हेक्टेयर वन भूमि का उपयोग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि इस मंजूरी के बाद परियोजना पर काम में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि यह परियोजना मध्य प्रदेश और पड़ोसी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को बदल देगी. शर्मा ने कहा कि मॉनसून सीजन के दौरान इस परियोजना से मध्य प्रदेश को 1834 मिलियन क्यूसेक पानी मिलेगा. शर्मा ने कहा कि इस परियोजना से मध्य प्रदेश के छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी और दमोह जिले और उत्तर प्रदेश के बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर जिले लाभान्वित होंग. उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र को भी लाभ होगा.

भोपाल (PTI)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि केंद्र ने केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना को मंजूरी दे दी है, जिससे बुंदेलखंड क्षेत्र को पानी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह मध्य प्रदेश और बुंदेलखंड के लिए भाग्यशाली दिन है.

62 लाख लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा: शिवराज सिंह ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के 62 लाख लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के अलावा 10.6 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी. बुन्देलखण्ड का सूखा इलाका उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक फैला हुआ है. केन और बेतवा नदियों को जोड़ने की परियोजना की परिकल्पना केंद्र की राष्ट्रीय नदी जोड़ो नीति के तहत की गई है. चौहान ने कहा कि इस नदी जोड़ो पहल के तहत दो बिजली परियोजनाएं लगायी जाएंगी जिनमें 103 मेगावाट पनबिजली और 27 मेगावाट सौर संयंत्र शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

उन्होंने कहा कि 72 मेगावाट क्षमता की दो अन्य बिजली परियोजनाएं भी लगाई जाएंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया, उसने केवल परियोजना को रोक दिया. भाजपा शासित मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चौहान ने कहा कि राज्य में सिंचाई सुविधा 2003 की सात लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 47 लाख हेक्टेयर कर दी गयी है और इसे 65 लाख हेक्टेयर तक ले जाने का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री ने परियोजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने मध्य प्रदेश को बदल दिया है.

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की बदलेगी तस्वीर: बुंदेलखंड में खजुराहो लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने कहा कि केंद्र ने केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के लिए 6,017 हेक्टेयर वन भूमि का उपयोग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि इस मंजूरी के बाद परियोजना पर काम में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि यह परियोजना मध्य प्रदेश और पड़ोसी उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को बदल देगी. शर्मा ने कहा कि मॉनसून सीजन के दौरान इस परियोजना से मध्य प्रदेश को 1834 मिलियन क्यूसेक पानी मिलेगा. शर्मा ने कहा कि इस परियोजना से मध्य प्रदेश के छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी और दमोह जिले और उत्तर प्रदेश के बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर जिले लाभान्वित होंग. उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र को भी लाभ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.