भोपाल। राजधानी भोपाल में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. भोपाल पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने की पूरी कोशिश कर रही है. साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दे रही है. वहीं कोलार रोड स्थित कवर्ड कैंपस दानिश हिल्स व्यू में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. जिसमें सीमेंट व्यापारी उमेश कुमार तिवारी के यहां से चोरों ने 8 लाख कैश और जेवर चुरा ले गए हैं.
बताया जा रहा है कि व्यापारी उमेश कुमार तिवारी चार पांच दिनों के लिए बाहर गए थे, उसी दौरान उनके घर में चोरों ने धावा बोल दिया. जहां करीब दस से ज्यादा सीसीटीवी लेगे होने के बावजूद चोरों ने कवर्ड कैंपस के अंदर से ही लगभग आठ लाख कैश और जेवर ले उड़े. वहीं चोरों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, साथ ही एफएसएल और डॉग स्कॉट की टीम ने मौके पर जाकर जानकारी ली है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.