भोपाल। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कि मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, दरअसल आईपीएस अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत पद से हटा दिया गया तो वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले को अब राज्य महिला आयोग ने अपने संज्ञान में लिया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. जहां आईपीएस अधिकारी को 5 अक्टूबर को महिला आयोग कार्यालय पहुंचकर अपना स्पष्टीकरण देना होगा.
सीएम शिवराज से पीड़िता की सुरक्षा मांगी
राज्य महिला आयोग ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी इस संबंध में पत्र लिखा है, जिसमें संबंधित महिला की सुरक्षा की मांग की गई है. मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग ने सीएम को पत्र लिखते हुए बताया है कि 28 सितंबर 2020 को मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग कार्यालय भोपाल में मीडिया के माध्यम से पीड़िता प्रिया शर्मा को उसके पति डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने शारीरिक मानसिक प्रताड़ना के समस्त तथ्यों से अवगत कराया था.
शिकायतकर्ता प्रिया शर्मा को अत्यधिक प्रताड़ित किया गया है उनके साथ मारपीट भी की गई है, जिससे उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है. आयोग सदस्य गणों ने संबंधित वीडियो की समीक्षा भी की है, जिसके बाद इस मामले में संज्ञान लिया गया है. शिकायत पत्र में आग्रह किया गया है कि शिकायत की तत्काल जांच की कार्रवाई के निर्देश जारी किए जाएं. साथ ही संबंधित दोषी पर वैधानिक कार्रवाई कर प्रताड़ित महिला को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश भी दिए जाएं, इसके अलावा घरेलू हिंसा के मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के भी निर्देश दिए जाएं.
डीजी पुरुषोत्तम शर्मा से मांगा स्पष्टीकरण
राज्य महिला आयोग ने डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को भी स्पष्टीकरण के लिए पत्र लिखा है, जिसमें बताया गया है कि पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है, उसका संज्ञान राज्य महिला आयोग ने लिया है. इस संबंध में शिकायत भी की गई है, इसलिए शिकायत पर अपना स्पष्टीकरण देने के लिए 5 अक्टूबर 2020 को दोपहर 12.30 बजे राज्य महिला आयोग के कार्यालय में उपस्थित हो. वहीं दिए गए दिन और समय पर अनुपस्थित रहने पर महिला आयोग कार्यालय की ओर से महिला प्रताड़ना और घरेलू हिंसा संबंधित वैधानिक कार्रवाई के निर्देश प्रदेश के गृहमंत्री और संबंधित पुलिस अधीक्षक को जारी किए जाएंगे, जिसकी समस्त जवाबदेही संबंधित व्यक्ति की ही होगी.