भोपाल| मध्यप्रदेश में होने वाले चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. चौथे, पांचवे और छठे चरण के लिए भी लगातार प्रत्याशियों की सूची तैयार की जा रही है.
पांचवें चरण में मध्यप्रदेश के 7 संसदीय क्षेत्रों में कुल 123 प्रत्याशी हैं. इन सात संसदीय क्षेत्रों में से टीकमगढ़ (अजा) से 15, दमोह में 17, खजुराहो से 20, सतना से 25, रीवा से 24, होशंगाबाद से 13 और बैतूल (अजजा) से 9 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. इन क्षेत्रों में 6 मई को मतदान होना है. छठवें चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होगा, इन क्षेत्रों से अब तक कुल 36 प्रत्याशी घोषित हुए हैं.