भोपाल। राजधानी में एशियाटिक लायन को प्रदेश लाने के लिए अब सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाई जाएगी. भारत सरकार का सिंह प्रोजेक्ट पिछले 27 सालों से अटका हुआ है. जिसे लेकर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कमलनाथ सरकार की तरफ से वन विभाग ने गुजरात सरकार को पत्र भेजा था.
पिछले दिनों प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंगार ने जल्द ही इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की भी बात कही थी. अब इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ी जाएगी. वन मंत्री उमंग सिंगार के अनुसार दो पार्टियों के बीच का राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि वन्यजीवों की सुरक्षा से जुड़ा है.