ETV Bharat / state

यूट्यूब से सीखा साइबर फ्रॉड का नया तरीका, ऑनलाइन पेमेंट का फर्जी मैसेज भेजकर खरीदे जेवर - साइबर फ्रॉड भोपाल

भोपाल में साइबर फ्रॉड का अनोखा तरीका सामने आया है. आरोपी सामान खरीदने के बाद ऑनलाइन पैसा भेजता. ऐसे में दुकानदार के पास मैसेज भी आता लेकिन पैसा नहीं आता था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

cyber fraud
साइबर फ्राड
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 9:23 PM IST

भोपाल। साइबर क्राइम टीम ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पेमेंट का फर्जी मैसेज भेजकर सोना-चांदी खरीद लेता था. इसके बाद नंबर बंद कर फरार हो जाता था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह तरीका उसने यूट्यूब से सीखा है. आरोपी की पत्नी एयरोनॉटिकल इंजीनियर है, जो ट्रेनिंग कर रही है.

आरोपी ने ऑनलाइन किया फ्रॉड
मिली जानकारी के मुताबिक, एक ज्वैलर ने थाने में शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि आरोपी शिवेष कुमार सिंह दुकान पर आया और सोने-चांदी के लगभग 43 हजार रुपये के जेवर खरीदे. आरोपी ने ऑनलाइन पेमेंट की बात कही. उसने बाकायदा फोन-पे का बारकोड स्कैन कर पेमेंट किया.

बैंक में नहीं पहुंचा था पैसा
इसके तुरंत बाद पीड़ित के पास फोन पर पेमेंट होने का मैसेज आया, लेकिन जब खाते का बैलेंस चेक किया, तो खाते में एक रुपया भी नहीं आया था. दुकानदार ने जब बैंक से पेमेंट की जानकारी ली तो, वहां से भी मना कर दिया गया. पीड़ित ने जब आरोपी से संपर्क साधने की कोशिश की तो नंबर बंद जा रहा था.

साइबर ठगी में देहरादून 5वें स्थान पर, हर दिन पांच लोग हो रहे शिकार

पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने अज्ञात आरोपी के खिलाप मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने 25 साल के शिवेष कुमार उर्फ मोहित रंजन उर्फ सोनू उर्फ अभिषेक कुमार को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मूलत: सहरसा बिहार का रहने वाला है. उसकी पत्नी भोपाल में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग कर रही है. आरोपी ने भोपाल में ही यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर इसके बारे में सीखा.

भोपाल। साइबर क्राइम टीम ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पेमेंट का फर्जी मैसेज भेजकर सोना-चांदी खरीद लेता था. इसके बाद नंबर बंद कर फरार हो जाता था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह तरीका उसने यूट्यूब से सीखा है. आरोपी की पत्नी एयरोनॉटिकल इंजीनियर है, जो ट्रेनिंग कर रही है.

आरोपी ने ऑनलाइन किया फ्रॉड
मिली जानकारी के मुताबिक, एक ज्वैलर ने थाने में शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि आरोपी शिवेष कुमार सिंह दुकान पर आया और सोने-चांदी के लगभग 43 हजार रुपये के जेवर खरीदे. आरोपी ने ऑनलाइन पेमेंट की बात कही. उसने बाकायदा फोन-पे का बारकोड स्कैन कर पेमेंट किया.

बैंक में नहीं पहुंचा था पैसा
इसके तुरंत बाद पीड़ित के पास फोन पर पेमेंट होने का मैसेज आया, लेकिन जब खाते का बैलेंस चेक किया, तो खाते में एक रुपया भी नहीं आया था. दुकानदार ने जब बैंक से पेमेंट की जानकारी ली तो, वहां से भी मना कर दिया गया. पीड़ित ने जब आरोपी से संपर्क साधने की कोशिश की तो नंबर बंद जा रहा था.

साइबर ठगी में देहरादून 5वें स्थान पर, हर दिन पांच लोग हो रहे शिकार

पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल ने अज्ञात आरोपी के खिलाप मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने 25 साल के शिवेष कुमार उर्फ मोहित रंजन उर्फ सोनू उर्फ अभिषेक कुमार को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मूलत: सहरसा बिहार का रहने वाला है. उसकी पत्नी भोपाल में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग कर रही है. आरोपी ने भोपाल में ही यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर इसके बारे में सीखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.