भोपाल। बस सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिली है. लॉकडाउन बाद किए गए अनलॉक में यात्रियों को ज्यादा रुपए देकर सफर करना पड़ रहा था. हालांकि अब यात्री बसों को शुरू करने की अनुमति के साथ पिछले पांच महीने का वाहन टैक्स माफ कर दिया गया है. लिहाजा अब बसों में कोरोना संक्रमण से यात्रियों को बचाने और सरकार की गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है. हर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उसे सैनिटाइज किया जा रहा है.
बिना मास्क के किसी भी यात्री को बस में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. यात्रियों को बैठने से पहले बस को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. 5 महीने बाद बसें सड़कों पर नजर आ रही हैं, पिछले कुछ दिनों से बस मालिक और सरकार के बीच टैक्स को लेकर विवाद चल रहा था.
बस मालिकों का कहना है था कि कोरोना काल के दौरान बसें नहीं चली हैं, जिससे उतने समय का सरकार टैक्स माफ करे. सरकार ने टैक्स माफी का ऐलान किया, उसके बाद शनिवार से बसें सड़कों पर दौड़ने लगीं.