ETV Bharat / state

दीपावली से पहले भोपाल के एम्स अस्पताल में खुलेगा बर्न वार्ड

दीपावली के त्योहार को देखते हुए भोपाल एम्स में 1 बर्न वार्ड शुरू होने जा रहा है. एम्स प्रबंधन ने दिवाली के त्योहार को देखते हुए खास तौर पर यह निर्णय लिया है कि अस्पताल में जल्द से जल्द 1 बर्न वार्ड को शुरू किया जाए. इस वार्ड में दो बिस्तर रहेंगे.

Bhopal AIIMS
भोपाल एम्स
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 12:30 PM IST

भोपाल। दिवाली के मौके पर अक्सर लोगों की लापरवाही के चलते पटाखे जलाते समय लोग झुलस जाते है और कई बार हादसे इतने बड़े होते है कि व्यक्ति को घर पर इलाज न सम्भव होने के कारण इलाज के लिए अस्पताल ही ले जाना पड़ता है. राजधानी भोपाल में अभी यदि हम शासकीय अस्पतालों में बर्न वार्ड की बात करें, तो केवल हमीदिया अस्पताल में बर्न यूनिट है, लेकिन अब भोपाल एम्स में भी दिवाली से पहले 1 बर्न शुरू होने जा रहा है.

दीवाली से पहले एम्स अस्पताल में खुलेगा बर्न वार्ड

जानकारी के मुताबिक एम्स प्रबंधन ने दिवाली के त्योहार को देखते हुए खास तौर पर यह निर्णय लिया है कि अस्पताल में जल्द से जल्द 1 बर्न वार्ड को शुरू किया जाए. इस वार्ड में दो बिस्तर रहेंगे. हालांकि एम्स में इस वक्त बर्न और प्लास्टिक सर्जरी में पांच कंसलटेंट है और विभाग में प्लास्टिक सर्जरी का काम कई सालों पहले ही शुरू हो गया था, लेकिन वार्ड अब शुरू किया जाएगा. यहां झुलसे हुए मरीजों की सर्जरी भी की जा सकेंगी

एम्स में लगातार बढ़ रहा इंफ्रास्ट्रक्चर

देश के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में से एक ऑल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भोपाल की स्थापना साल 2012 में की गई थी और धीरे-धीरे यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जा रहा है, ताकि सभी तरह की बीमारियों का इलाज मरीजों को दिया जा सके. इसी कड़ी में बर्न वार्ड को भी शुरू किया गया है.

भोपाल। दिवाली के मौके पर अक्सर लोगों की लापरवाही के चलते पटाखे जलाते समय लोग झुलस जाते है और कई बार हादसे इतने बड़े होते है कि व्यक्ति को घर पर इलाज न सम्भव होने के कारण इलाज के लिए अस्पताल ही ले जाना पड़ता है. राजधानी भोपाल में अभी यदि हम शासकीय अस्पतालों में बर्न वार्ड की बात करें, तो केवल हमीदिया अस्पताल में बर्न यूनिट है, लेकिन अब भोपाल एम्स में भी दिवाली से पहले 1 बर्न शुरू होने जा रहा है.

दीवाली से पहले एम्स अस्पताल में खुलेगा बर्न वार्ड

जानकारी के मुताबिक एम्स प्रबंधन ने दिवाली के त्योहार को देखते हुए खास तौर पर यह निर्णय लिया है कि अस्पताल में जल्द से जल्द 1 बर्न वार्ड को शुरू किया जाए. इस वार्ड में दो बिस्तर रहेंगे. हालांकि एम्स में इस वक्त बर्न और प्लास्टिक सर्जरी में पांच कंसलटेंट है और विभाग में प्लास्टिक सर्जरी का काम कई सालों पहले ही शुरू हो गया था, लेकिन वार्ड अब शुरू किया जाएगा. यहां झुलसे हुए मरीजों की सर्जरी भी की जा सकेंगी

एम्स में लगातार बढ़ रहा इंफ्रास्ट्रक्चर

देश के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में से एक ऑल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भोपाल की स्थापना साल 2012 में की गई थी और धीरे-धीरे यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जा रहा है, ताकि सभी तरह की बीमारियों का इलाज मरीजों को दिया जा सके. इसी कड़ी में बर्न वार्ड को भी शुरू किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.