भोपाल। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जालसाज नए-नए तरीकों से भोले-भाले लोगों को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. भोपाल साइबर पुलिस ने ऐसे ही एक नाइजीरियन युवक- युवती को गिरफ्तार किया है. जो बंटी बबली की तरह ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. दोनों आरोपी फेसबुक और सोशल मीडिया पर ब्रिटिश नागरिक बनकर संभ्रांत महिलाओं से दोस्ती करते थे और फिर उन्हें महंगे गिफ्ट देने का लालच देते थे. साथ ही कस्टम अधिकारी बनकर उनसे अलग-अलग खातों में रुपए जमा करवाते थे. साइबर पुलिस ने ऑगस्टिन उडकवे और लालहमुंसिया को महावीर एनक्लेव उत्तम नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
नाइजीरियन बंटी बबली गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि, दोनों आरोपी पहले महिलाओं से सोशल मीडिया पर दोस्ती करते थे. उसके बाद उन्हें महंगे गिफ्ट भेजने का लालच देते थे. साथ ही खुद ही कस्टम अधिकारी बनकर महिलाओं को फोन करते थे.अलग-अलग खातों में डिलीवरी चार्ज, पेनॉल्टी चार्ज के नाम पर रुपए जमा करवाते थे. इस दौरान जालसाज महिलाओं को यह कहकर डराते थे कि, अगर उन्होंने यह फीस जमा नहीं की तो उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के केस में जेल जाना पड़ेगा.
भोपाल साइबर पुलिस ने की कार्रवाई
साइबर पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, 5 मोबाइल, एक हार्ड डिस्क दो सिम और मूल पासपोर्ट बरामद किया है. बताया जा रहा है कि, भोपाल साइबर सेल के अलावा इन जालसाजों के खिलाफ मुंबई और केरल में भी करीब 17 लाख की ठगी के मामले में एफआईआर दर्ज है. फिलहाल साइबर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मध्यप्रदेश में और कितनी वारदातों को बंटी-बबली ने अंजाम दिया है.