भोपाल। राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया है. जिसमें एक युवक के साथ मारपीट की गई है. कार सवार युवकों ने युवक के साथ मारपीट की है. मामला गाड़ी खड़ी करने को लेकर था, जिसके चलते ये विवाद हुआ है.
एक बाइक सवार युवक अपनी गाड़ी खड़ी करके कुछ सामान लेने चला गया था. उसी दौरान कार सवार युवक आए और उसके साथ मारपीट करने लगे और उसके साथ गाली गलौज की. इसके बाद युवक ने राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पूरा मामला आदर्श नगर का है, जहां युवक किराए से रहता था और बीच में भी गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था. वहीं पार्किंग विवाद में उसके साथ मारपीट की गई, उसने आपबीती पुलिस को सुनाई है. पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला विभिन्न धाराओं में दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.