Mercury Retrograde 2023: जब ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करते हैं या फिर ग्रहों की चाल बदलती है, तो कई राशियों पर इसके असर भी देखने को मिलते हैं. ये कभी बहुत ही लाभकारी साबित होते हैं, तो कभी सावधान रहने के संकेत भी देते हैं, क्योंकि जब ग्रह उल्टी चाल चलता है तो समय भी थोड़ा उल्टा चलने लगता है. फिलहाल ग्रहों का राजकुमार बुध अब इसी महीने से वक्री होगा, जिससे कुछ राशियों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से बुध के वक्री होने से किस तरह का असर होगा -
बुध होने जा रहा वक्री: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार भी माना जाता है. कहा जाता है ये 13 दिसंबर को अपनी उल्टी चाल चलना शुरू करेंगे, मतलब वक्री हो जाएंगे और जब बुध ग्रह धनु राशि में वक्री होंगे तो मेष राशि, कर्क राशि और सिंह राशि के जातकों को थोड़ा संभल कर रहना होगा. इन तीनों राशियों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा वक्त होगा. बुध 13 दिसंबर को वक्री होंगे और 2 जनवरी 2024 को मंगलवार के दिन मार्गी हो जाएंगे. मतलब 20 दिन तक बुध ग्रह उल्टी चाल से चलेंगे, इसलिए 20 दिनों तक इन तीन राशि के जातकों को थोड़ा सजग रहना होगा.
मेष राशि: बुध के वक्री होने से मेष राशि के जातकों के लिए थोड़ा समय उल्टा रहेगा, क्योंकि बुध वक्री होगा, उल्टी चाल चलेगा तो मेष राशि पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. मेष राशि के जातक थोड़ा संभल कर रहें, कभी कोई भी नया काम करने से बचें. क्रोध से बचें, और कोशिश करें कि आपका क्रोध का भागी कोई ना बने, मतलब वाणी पर संयम रखें. किसी को कुछ भी ना बोलें, सोच समझ कर बोले नहीं तो विवाद की स्थिति बन सकती है और आपका नुकसान हो सकता है.
परिवार के लोगों के साथ भी बहुत सोच समझकर रहें, वाद विवाद की स्थिति न आने दें. पेट संबंधी विकार हो सकते हैं, इसलिए इस मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान दें. इस दौरान अपने सेहत का विशेष ख्याल रखें, कोशिश करें कि व्यापारी किसी नए व्यापार में इस अवधि में हाथ ना डालें जो चल रहा है, उसे चलने दें. ये वक्त गुजर जाने के बाद फिर से अपने नए कार्य शुरू कर सकते हैं, नौकरी को थोड़ा सा ध्यान से करें नहीं बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों की बात करें तो बुध धनु राशि में उल्टी चाल चल रहा है, बुध धनु राशि में वक्री होगा, तो इसका असर कर्क राशि के जातकों पर भी देखने को मिलेगा. कर्क राशि के जातकों के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे जातक भी थोड़ी सजग रहे. वाणी पर संयम रखें, वाद विवाद से बचने की कोशिश करें. ऐसी जगह पर न जाए जाने से बचें, जहां वाद विवाद हो सकता है. नौकरी पेसा लोग या फिर व्यापारी लोग जहां भी काम कर रहे हैं, ऐसे लोग थोड़ा संभल कर रहे, वहां भी कोशिश करें कि वाद विवाद की स्थिति ना बने. जैसा काम चल रहा है, चलने दे और थोड़ा सजग होकर काम करें. कार्यस्थल पर भी विवादों से बचने की कोशिश करें, किसी पर भी अनावश्यक टिप्पणी न करें. किसी क्षेत्र में भी अनावश्यक बात ना करें और कोशिश करें कि कार्य क्षेत्र में किसी तरह का बदलाव न करें, नए काम की शुरुआत अभी ना करें तो ही बेहतर होगा.
Also Read: |
सिंह राशि: धनु राशि में बुध के वक्री होने से सिंह राशि पर भी असर देखने को मिल सकता है, क्योंकि बुध की उल्टी चाल का असर सिंह राशि पर भी होगा. इसलिए सिंह राशि के जातक इस अवधि में थोड़ा सजग रहें. ऐसे जातकों को धन हानि भी हो सकती है, इसलिए और भी सावधानी रखें. मान सम्मान को लेकर अक्सर इस राशि के जातक बहुत सचेत रहते हैं, ऐसे जातकों के मान सम्मान पर भी असर देखने को मिल सकता है. कोई ठेस पहुंचा सकता है, इसलिए कोशिश करें कि किसी से बहुत ज्यादा अनावश्यक बात ना करें.
किसी के काम पर टिप्पणी करने से बचें. कहीं भी कोई पैसा इन्वेस्ट करना चाह रहे हैं तो अभी रुक जाएं, अभी निवेश करने से बचें क्योंकि इस समय आपका अभी भाग्य साथ नहीं दे रहा है. अपना पैसा किसी को उधारी भी देने से बचें, क्योंकि इस समय अगर उधारी देंगे तो हो सकता है आपका पैसा वापस भी ना आए, इसलिए पैसों के लेनदेन से बचने की कोशिश करें. कभी भी किसी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने से बचें, क्योंकि इसका आपको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. कोशिश करें कि जब तक बुध वक्री चाल उल्टी चाल चल रहा है, थोड़ी संभल कर रहें.
Disclaimer: यह खबर सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, ETV Bharat ऐसी किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.