ETV Bharat / state

Budget 2023: आम बजट पर हर वर्ग की अलग राय, जानिए क्या कहता है उद्योग जगत

केंद्र सरकार द्वारा आज पेश किए गए बजट में हर वर्ग की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. मध्यप्रदेश के भोपाल में व्यापार जगत के कुछ लोगों ने ईटीवी भारत से बात कर बताया कि उन्हें ये आम बजट कैसा लगा.

Budget 2023
बजट 2023
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 7:09 PM IST

जानिए क्या कहता है उद्योग जगत

भोपाल। आम बजट आने के बाद व्यापारिक जगत में उत्साह देखने को मिला है. बिजनिस से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बजट में व्यापारी, किसान, महिला और आम आदमी को राहत दी गई है. इस सेक्टर से जुड़े लोगों का क्या कहना है ईटीवी भारत के संवाददाता ने व्यापारी जगत से जुड़ी संस्थाओं के प्रमुख से की बात कर जाना. आइए जानते हैं केंद्र सरकार के आम बजट से व्यापारी जगत कितना खुश और कितना नाखुश है.

क्या बोले व्यवसायी: व्यवसायी आयुष मिश्रा का कहना है कि इस बार का बजट रिन्यूएबल एनर्जी पर भी फोकस है. इसके लिए विशेष ध्यान दिया गया है. पंप स्टोरेज, हाइड्रो पावर एनर्जी, 19 हजार 500 करोड़ का एडिशनल लोकेशन किया गया है. फॉसिल फ्यूल यूज नहीं होगा, यह बड़ा कदम है. लोगों के लिए भी ये फायदेमंज देगा. इंडस्ट्रियल सेक्टर को फायदा देगा. बैटरी और स्वचलित वाहनों के लिए डेढ़ डेढ़ लाख का स्पेशल प्रोविजन किया गया है. बैटरी वाहन चालक के लिए भी फायदा होगा. इस सेक्टर को अलग ग्रोथ मिलेगी. कौशल विकास में सरकार ने बहुत कदम उठाए हैं. बहुत समय से उम्मीद लगा रखी थी. टैक्स स्लैब सात लाख तक पहुंचाया गया है. यह स्वागत योग्य है. कृषि में भी महिलाओं के लिए काफी कुछ किया गया है. वित्तीय निराशा को देखते हुए 7% ग्रोथ का टारगेट यह एक सराहनीय पहल है.

Budget 2023: राहत के बाद भी बजट में कहां है पेंच, महिला किसान आदिवासी नौजवानों के लिए एलान, कितना बड़ा चुनावी दांव

लघु उद्योग को मिलेगा फायदा: व्यवसायी ने कहा कि इस बजट में सारे वर्गों का ध्यान रखा गया है. उद्योग जगत की बात करें तो उद्योग के लिए काफी प्रावधान है. पीएम आवास से इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा और इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा लघु उद्योग इकाइयों को फायदा मिलेगा, युवा उद्यमियों तो बजट से नई उम्मीद जगी है. पढ़ी लिखी महिलाओं का कहना है जो महिलाएं लघु उद्योग घर से शुरू करना चाहते हैं. उनके लिए अच्छा है वह कर पाएंगी, जो घर से नहीं निकल पाती थीं वह निकल पाएंगी.

बजट के फायदे: उद्योगपतियों का कहना है कि इसमें रेलवे की बात हुई है. एक आम आदमी को टैक्स में छूट दी गई है. इसका फायदा होगा. यह 360 डिग्री का बजट है, एग्रीकल्चर स्टार्टअप भी रखा गया है, बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए एमएसएमई का एंप्लॉय से सीधे लिंकेज किया गया है. रोजगार के लिए सीधे इंडस्ट्रीज से जोड़ा जाएगा. एमएसएमई को इंडस्ट्री से जोड़ने का फायदा होगा. किसानों को फायदा देने वाला बजट है. एग्रीकल्चर प्रोड्यूस को बढ़ावा दिया गया है. किसानों को उद्योग और उनके उत्पाद को मार्केट मिलेगा. किसानों को सीधा मैन्युफैक्चर के साथ जोड़ा जा रहा है, जो कि फायदेमंद है.

Union Budget 2023: पैन कार्ड को मिली नई पहचान, अब बिजनेस करना होगा आसान, जानिए कैसे

अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती: डिक्की अध्यक्ष अनिल सरवैया का कहना है कि बजट एग्रीकल्चर पर फोकस किया गया है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी 20 लाख करोड़ के एग्रीकल्चर लोन को बढ़ाने की बात की गई है. इससे उद्योग बढ़ेंगे, रोजगार मिलेगा और मध्य प्रदेश को फायदा होगा. अभी तक किसानों को फायदा नहीं मिल पाता था, लेकिन अब रीप्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा और इस बजट के बाद उसमें बूस्ट देखने को मिलेगा. मोटे अनाज की बात की गई है, मध्य प्रदेश मोटे अनाज का उत्पादन करता है. अभी उसमें दाम नहीं मिल पाता था, लेकिन अब किसानों को सीधे फायदा मिल सकेगा. टूरिज्म को लेकर जो बात की गई है, उससे मध्यप्रदेश को फायदा होगा.

जानिए क्या कहता है उद्योग जगत

भोपाल। आम बजट आने के बाद व्यापारिक जगत में उत्साह देखने को मिला है. बिजनिस से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बजट में व्यापारी, किसान, महिला और आम आदमी को राहत दी गई है. इस सेक्टर से जुड़े लोगों का क्या कहना है ईटीवी भारत के संवाददाता ने व्यापारी जगत से जुड़ी संस्थाओं के प्रमुख से की बात कर जाना. आइए जानते हैं केंद्र सरकार के आम बजट से व्यापारी जगत कितना खुश और कितना नाखुश है.

क्या बोले व्यवसायी: व्यवसायी आयुष मिश्रा का कहना है कि इस बार का बजट रिन्यूएबल एनर्जी पर भी फोकस है. इसके लिए विशेष ध्यान दिया गया है. पंप स्टोरेज, हाइड्रो पावर एनर्जी, 19 हजार 500 करोड़ का एडिशनल लोकेशन किया गया है. फॉसिल फ्यूल यूज नहीं होगा, यह बड़ा कदम है. लोगों के लिए भी ये फायदेमंज देगा. इंडस्ट्रियल सेक्टर को फायदा देगा. बैटरी और स्वचलित वाहनों के लिए डेढ़ डेढ़ लाख का स्पेशल प्रोविजन किया गया है. बैटरी वाहन चालक के लिए भी फायदा होगा. इस सेक्टर को अलग ग्रोथ मिलेगी. कौशल विकास में सरकार ने बहुत कदम उठाए हैं. बहुत समय से उम्मीद लगा रखी थी. टैक्स स्लैब सात लाख तक पहुंचाया गया है. यह स्वागत योग्य है. कृषि में भी महिलाओं के लिए काफी कुछ किया गया है. वित्तीय निराशा को देखते हुए 7% ग्रोथ का टारगेट यह एक सराहनीय पहल है.

Budget 2023: राहत के बाद भी बजट में कहां है पेंच, महिला किसान आदिवासी नौजवानों के लिए एलान, कितना बड़ा चुनावी दांव

लघु उद्योग को मिलेगा फायदा: व्यवसायी ने कहा कि इस बजट में सारे वर्गों का ध्यान रखा गया है. उद्योग जगत की बात करें तो उद्योग के लिए काफी प्रावधान है. पीएम आवास से इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलेगा और इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा लघु उद्योग इकाइयों को फायदा मिलेगा, युवा उद्यमियों तो बजट से नई उम्मीद जगी है. पढ़ी लिखी महिलाओं का कहना है जो महिलाएं लघु उद्योग घर से शुरू करना चाहते हैं. उनके लिए अच्छा है वह कर पाएंगी, जो घर से नहीं निकल पाती थीं वह निकल पाएंगी.

बजट के फायदे: उद्योगपतियों का कहना है कि इसमें रेलवे की बात हुई है. एक आम आदमी को टैक्स में छूट दी गई है. इसका फायदा होगा. यह 360 डिग्री का बजट है, एग्रीकल्चर स्टार्टअप भी रखा गया है, बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए एमएसएमई का एंप्लॉय से सीधे लिंकेज किया गया है. रोजगार के लिए सीधे इंडस्ट्रीज से जोड़ा जाएगा. एमएसएमई को इंडस्ट्री से जोड़ने का फायदा होगा. किसानों को फायदा देने वाला बजट है. एग्रीकल्चर प्रोड्यूस को बढ़ावा दिया गया है. किसानों को उद्योग और उनके उत्पाद को मार्केट मिलेगा. किसानों को सीधा मैन्युफैक्चर के साथ जोड़ा जा रहा है, जो कि फायदेमंद है.

Union Budget 2023: पैन कार्ड को मिली नई पहचान, अब बिजनेस करना होगा आसान, जानिए कैसे

अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती: डिक्की अध्यक्ष अनिल सरवैया का कहना है कि बजट एग्रीकल्चर पर फोकस किया गया है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी 20 लाख करोड़ के एग्रीकल्चर लोन को बढ़ाने की बात की गई है. इससे उद्योग बढ़ेंगे, रोजगार मिलेगा और मध्य प्रदेश को फायदा होगा. अभी तक किसानों को फायदा नहीं मिल पाता था, लेकिन अब रीप्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा और इस बजट के बाद उसमें बूस्ट देखने को मिलेगा. मोटे अनाज की बात की गई है, मध्य प्रदेश मोटे अनाज का उत्पादन करता है. अभी उसमें दाम नहीं मिल पाता था, लेकिन अब किसानों को सीधे फायदा मिल सकेगा. टूरिज्म को लेकर जो बात की गई है, उससे मध्यप्रदेश को फायदा होगा.

Last Updated : Feb 1, 2023, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.