भोपाल। जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम (Janjatiya Gaurav Diwas Program) में शरीक होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भोपाल पहुंच गए हैं. पीएम मोदी भोपाल में 3 घंटे 55 मिनट तक रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन (Rani Kamlapati Railway Station Inaugurated) भी करेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से जंबूरी मैदान को 60 घंटे तक बंद रखा गया है. शनिवार को भारत सरकार ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) का नाम बदलकर रानी कमलापति के नाम पर करने को स्वीकृति प्रदान दी थी.
पीएम के सम्मान में कोई कमी न रह जाए, इसलिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह दिन-रात नंगे पांव दौड़ रहे हैं. इसी दौरान सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अंग्रेजों और कांग्रेस ने हमेशा इतिहास को गलत ढंग से पढ़ाया, आजादी की लड़ाई के इतिहास को एक परिवार की पीढ़ी का इतिहास बना दिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय योद्धाओं के आजादी में दिए गए योगदान को सही ढंग से देश के सामने रखा है.
-
हमारे जनजातीय नायकों ने स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया, लेकिन कांग्रेस और अंग्रेजों ने इतिहास को ग़लत तरीके से पेश कर उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया। धन्यवाद है आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को, जो देश पर महानायकों के ऋण को चुका रहे हैं।#जनजातीय_गौरव_दिवस pic.twitter.com/jfXJX3VimU
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हमारे जनजातीय नायकों ने स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया, लेकिन कांग्रेस और अंग्रेजों ने इतिहास को ग़लत तरीके से पेश कर उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया। धन्यवाद है आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को, जो देश पर महानायकों के ऋण को चुका रहे हैं।#जनजातीय_गौरव_दिवस pic.twitter.com/jfXJX3VimU
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 15, 2021हमारे जनजातीय नायकों ने स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया, लेकिन कांग्रेस और अंग्रेजों ने इतिहास को ग़लत तरीके से पेश कर उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया। धन्यवाद है आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को, जो देश पर महानायकों के ऋण को चुका रहे हैं।#जनजातीय_गौरव_दिवस pic.twitter.com/jfXJX3VimU
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 15, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कहा है कि हमारे जनजातीय नायकों ने स्वतंत्रता के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया, लेकिन कांग्रेस और अंग्रेजों ने इतिहास को गलत तरीके से पेश कर उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश पर महानायकों के ऋण को चुका रहे हैं.