भोपाल| बैंड बाजा और धूम धड़ाका...सही समझा आपने ये नजारा किसी और का नहीं बल्कि बारात का ही है. लेकिन बारात माहौल जरा हटके हैं..यहां घोड़ी पर दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन सवार है. तस्वीर राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद की...जहां एक दुल्हन ने सामाजिक बंधनों की बेडियां तोड़ बेटियों को अपने आजाद सपनों को पूरा करने की मिसाल पेश की है. घोड़ी पर सवार दुल्हन मनाली गाजे-बाजों के साथ अपनी बारात लेकर विवाह स्थल तक पहुंची.
दुल्हन मनाली ने बताया कि उसके पापा की इच्छा थी कि उसकी घोड़ी पर बारात निकले. मनाली की खुशी का आलम ये था की वह घोड़ी पर बैठे-बैठे ही हाथ हवा में लहराते हुए नाच भी रही थी.दुल्हन की इस बारात में परिजन, रिश्तेदारों सहित समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए. आगे-आगे दूल्हे की बारात चल रही थी और पीछे से दुल्हन की. नजारे को देखने के लिए लोगों की हुजूम लगाया.