ETV Bharat / state

शादी करने घोड़ी पर सवार होकर लड़की खुद पहुंची दूल्हे के घर - MP NEWS

एक दुल्हन ने सामाजिक बंधनों की बेडियां तोड़ बेटियों को अपने आजाद सपनों को पूरा करने की मिसाल पेश की है. घोड़ी पर सवार दुल्हन मनाली गाजे-बाजों के साथ अपनी बारात लेकर विवाह स्थल तक पहुंची.

घोड़ी पर सवार दुल्हन
author img

By

Published : May 16, 2019, 3:23 PM IST

भोपाल| बैंड बाजा और धूम धड़ाका...सही समझा आपने ये नजारा किसी और का नहीं बल्कि बारात का ही है. लेकिन बारात माहौल जरा हटके हैं..यहां घोड़ी पर दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन सवार है. तस्वीर राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद की...जहां एक दुल्हन ने सामाजिक बंधनों की बेडियां तोड़ बेटियों को अपने आजाद सपनों को पूरा करने की मिसाल पेश की है. घोड़ी पर सवार दुल्हन मनाली गाजे-बाजों के साथ अपनी बारात लेकर विवाह स्थल तक पहुंची.

घोड़ी पर सवार दुल्हन

दुल्हन मनाली ने बताया कि उसके पापा की इच्छा थी कि उसकी घोड़ी पर बारात निकले. मनाली की खुशी का आलम ये था की वह घोड़ी पर बैठे-बैठे ही हाथ हवा में लहराते हुए नाच भी रही थी.दुल्हन की इस बारात में परिजन, रिश्तेदारों सहित समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए. आगे-आगे दूल्हे की बारात चल रही थी और पीछे से दुल्हन की. नजारे को देखने के लिए लोगों की हुजूम लगाया.

भोपाल| बैंड बाजा और धूम धड़ाका...सही समझा आपने ये नजारा किसी और का नहीं बल्कि बारात का ही है. लेकिन बारात माहौल जरा हटके हैं..यहां घोड़ी पर दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन सवार है. तस्वीर राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद की...जहां एक दुल्हन ने सामाजिक बंधनों की बेडियां तोड़ बेटियों को अपने आजाद सपनों को पूरा करने की मिसाल पेश की है. घोड़ी पर सवार दुल्हन मनाली गाजे-बाजों के साथ अपनी बारात लेकर विवाह स्थल तक पहुंची.

घोड़ी पर सवार दुल्हन

दुल्हन मनाली ने बताया कि उसके पापा की इच्छा थी कि उसकी घोड़ी पर बारात निकले. मनाली की खुशी का आलम ये था की वह घोड़ी पर बैठे-बैठे ही हाथ हवा में लहराते हुए नाच भी रही थी.दुल्हन की इस बारात में परिजन, रिश्तेदारों सहित समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए. आगे-आगे दूल्हे की बारात चल रही थी और पीछे से दुल्हन की. नजारे को देखने के लिए लोगों की हुजूम लगाया.

Intro:शादी करने घोड़ी पर सवार होकर लड़की खुद पहुंची दूल्हे के घर


भोपाल | राजधानी में शादियां तो इस समय बहुत सारी हो रही है लेकिन कुछ शादियां ऐसी होती है जो किसी ना किसी वजह से चर्चा के केंद्र में आ जाती है ऐसी ही एक शादी राजधानी के जहांगीराबाद स्थित बापू कॉलोनी में हुई जो एकाएक चर्चा का केंद्र बन गई दरअसल इस शादी में ना केवल दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर आया बल्कि दुल्हन भी घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे से ब्याह रचाने के लिए विवाह स्थल तक पहुंची.


Body:बापू कॉलोनी में रहने वाली मनाली का विवाह कुणाल के साथ हुआ है लेकिन इस दौरान जहांगीराबाद क्षेत्र में मनाली की शादी सभी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई मनाली के पिता के द्वारा बिटिया की बरात निकालने के लिए विशेष व्यवस्था की गई उन्होंने न केवल घोड़ी की व्यवस्था की बल्कि बैंड बाजे की भी व्यवस्था की गई साथी तमाम तरह की लाइटिंग से पूरी बारात को सुसज्जित किया गया .


इससे पहले कुणाल अपनी बारात लेकर मनाली के घर पहुंचा और यहां पर द्वारा चार की विधि को पूरा करके विवाह स्थल के लिए बारात लेकर रवाना हो गया इसके बाद मनाली के परिवार के द्वारा एक और बारात निकालने की तैयारी की गई इस बार मनाली दूल्हे की तरह घोड़े पर सवार हुई और बैंड बाजे के साथ पूरे परिवार सहित विवाह स्थल के लिए रवाना हुई जहां जहां से भी यह बारात गुजरी सभी ने इस बारात का स्वागत किया और सभी ने मनाली की बारात की प्रशंसा भी की .


Conclusion:परिजनों का कहना था कि मनाली के पिता की हार्दिक इच्छा थी कि उनकी बिटिया की बारात निकाली जाए क्योंकि वे अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं और उन्होंने कभी भी बेटे और बेटी में अंतर नहीं समझा है यही वजह रही कि उनकी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए संपूर्ण परिवार एकजुट हुआ और सभी ने इस कार्य के लिए दिल खोलकर सहयोग किया जिस समय बारात निकाली जा रही थी उस समय मनाली के सभी रिश्तेदार बारात का जमकर लुफ्त भी उठा रहे थे और जमकर डांस कर रहे थे .



मनाली का कहना है कि उनके पिता का सपना था कि वे अपनी बेटी की भी बारात निकाले और हम सब ने मिलकर उनके इस सपने को साकार करने की कोशिश की है निश्चित रूप से मैं बेहद खुश हूं कि मेरी भी बारात निकल रही है मैं इस क्षण को कभी भी भूलना नहीं चाहती हूं यह एक ऐसा क्षण है जो हमेशा जिंदगी में स्मरणीय रहेगा .
मनाली का कहना है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आई है और मेरे पिता कांग्रेस को बेहद मानते हैं और इस समय मुख्यमंत्री कमलनाथ हैं जिन्हें मेरे पिता बेहद पसंद करते हैं उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने लगातार अच्छे काम किए हैं इसलिए भी मैं इस बारात को निकाल रही हूं .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.