हैदराबाद। कॉन्ट्रैक्ट वाली शादियों के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या कॉन्ट्रैक्ट वाले रिलेशनशिप के बारे में सुना है. ऐसा मामला अमेरिका के अटलांटा में सामने आया है. यहां रहने वाले एनी राइट नाम की एक युवती ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले 17 पेज का कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया है. इस कॉन्ट्रैक्ट में कई तरह की शर्तों को शामिल किया गया है.
पुराने रिश्ते से सबक लेकर बनाया कॉन्ट्रैक्ट
एनी राइट ने कुछ समय पहले एक खराब रिलेशनशिप से गुजरी थी. इसके बाद जब उनकी मुलाकात माइकल हेड से हुई, दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया, इसके बाद रिलेशनशिप में जाने से पहले दोनों ने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. रिश्ते को ज्यादा मजबूती देने के लिए एनी ने यह फैसला लिया था.
कॉन्ट्रैक्ट में है कई तरह की शर्तें
अपने पुराने ब्वॉयफ्रेंड की तुलना में नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ अच्छा समय बिताने के लिए एनी ने ये कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया है. इसमें एनी ने कई तरह की शर्तें रखी है. जैसे माइकल उन्हें जब भी डेट पर ले जाएगा तो खर्चा माइकल ही करेगा, हर महीने में दो बार माइकल उन्हें फूल गिफ्ट करेगा. माइकल को अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा, इसके लिए उसे हफ्ते में 5 बार वर्कआउट भी करना होगा.
Bhasm Aarti: 17 माह बाद हुई बाबा महाकाल की भस्म आरती, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर
माइकल ने खुशी-खुशी मानी सभी शर्तें
अपनी गर्लफ्रेंड की इन शर्तों को माइकल ने खुशी-खुशी मान लिया है. सभी शर्तों को माइकल पूरा करने को तैयार है, इसलिए उसने एनी का ये कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. एनी का कहना है कि इस तरह से वो अपने रिलेशनशिप को सफल तरीके से चला पाएंगे.