भोपाल। प्रदेश के 64 वें स्थापना दिवस समारोह में बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक डॉयरेक्टर अमित त्रिवेदी परफॉर्म करेंगे. सिंगर अमित ने बताया कि उन पर मां अंबे की कृपा है, उनमें ये सब खूबियां हैं. इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि आपका सबसे फेवरेट सांग कौन सा है, तो उन्होंने कहा कि ये उनके मूड पर निर्भर करता है. जैसा मन हो वैसा म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं. उन्होंने लोगों से स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की.
बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम होने जा रहे हैं. जिसमें अमित त्रिवेदी अपने म्यूजिक ग्रुप के साथ परफॉर्म करेंगे. इस समारोह कि खास बात ये है कि, कार्यक्रम में पहली बार सूफी कव्वाली का आयोजन किया जाएगा.