भोपाल : परवलिया सड़क थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. बता दें कि इस खूनी संघर्ष में कुल्हाड़ी तलवार चाकू सहित कई हथियारों का उपयोग किया गया है. एक युवक को गंभीर चोट आई हैं. वहीं युवक की मां और छोटे भाई पर भी वार किए गए हैं.
कई दिनों से चल रहा था झगड़ा
बता दें कि जमीन का विवाद होने के चलते परिवार के ही दोनों पक्षों में कई दिनों से झगड़ा चल रहा था. लेकिन बीती शाम झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि तलवार और कुल्हाड़ी निकल आई और चाकुओं से वार किए गए गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की किसी की भी मौत नहीं हुई है.
तीन लोगों को किया गिरफ्तार
हमला करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिन्होंने दूसरे पक्ष पर चाकू और हथियारों से वार किया है. आरोपियों के नाम मुनव्वर अली हाकम और अली हसीब अली है.