भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में टिकट पक्का होने से पहले ही बीजेपी की आंतरिक कलह उभरकर सामने आने लगी है. मुरैना के जौरा विधानसभा सीट से बीजेपी के संभावित उम्मीदवार सूबेदार सिंह का पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने ही विरोध किया है. जोरा से बीजेपी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भोपाल पहुंचकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर सूबेदार सिंह का विरोध जताया और उन्हें बीजेपी का प्रत्याशी नहीं बनाने की मांग की है.
जौरा विधानसभा से आए कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सूबेदार सिंह पिछले विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे थे. वे कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हैं. ऐसे में वह चाहते हैं कि पार्टी उन्हें छोड़ किसी और प्रत्याशी टिकट देती है तो वह जी जान से चुनाव जिताने में लग जाएंगे. लेकिन पार्टी ने अगर सूबेदार सिंह को दोबारा टिकट दिया तो वह उनके के खिलाफ प्रचार करेंगे.
जनपद अध्यक्ष सोहन लाल धाकड़ का कहना है कि पार्टी किसी भी व्यक्ति को टिकट दे हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सूबेदार सिंह को टिकट नहीं मिलना चाहिए और बीजेपी पार्टी फिर भी जानबूझकर सूबेदार सिंह को चुनावी मैदान में उतारती है तो वह उसके खिलाफ प्रचार करेंगे. बता दे कि जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन से खाली हुई थी. माना जा रहा है कि पार्टी अपने पुराने प्रत्याशी सूबेदार सिंह को ही दोबारा चुनावी मैदान में उतार सकती है. लेकिन अभी से उनका विरोध शुरु हो चुका है.