ETV Bharat / state

शिवराज सिंह का वायरल वीडियो पोस्ट कर चौतरफा घिरे दिग्विजय, बीजेपी नेताओं ने जलाया पुतला

भोपाल में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के सीएम शिवराज के फैक वीडियो वायरल करने को लेकर उनका पुतला दहन किया है.साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 5:42 PM IST

BJP workers burn effigy of Digvijay Singh in Bhopal
भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया दिग्विजय सिंह का पुतला दहन

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल वीडियो से मध्यप्रदेश की सियासत गरमायी हुई है. अपने ट्विटर अकाउंट पर शिवराज सिंह का वीडियो वायरल करने के मामले में दिग्विजय सिंह घिरते नजर आ रहे हैं. इस मामले को लेकर बीजेपी नेता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर चौतरफा हमला बोल रहे हैं.

bjp-workers-burn-effigy-of-digvijay-singh-in-bhopal
भोपाल में हुआ दिग्विजय सिंह का पुतला दहन

कल देर रात बीजेपी नेताओं ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कूट रचित वीडियो को लेकर मामला दर्ज करवाया तो वहीं आज राजधानी भोपाल के नेहरू नगर मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह का पुतला जलाया है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का साफ तौर पर कहना है कि दिग्विजय सिंह जैसे इतने बड़े राजनेता को यह शोभा नहीं देता कि वह सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक जानकारी फैलाएं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह का पुतला जलाते हुए नारेबाजी की और जल्द ही दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग भी की है.

दरअसल, सीएम शिवराज ने विपक्ष में रहते हुए 12 जनवरी 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की शराब नीति पर बयान देते हुए 2 मिनट 19 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया था. बीजेपी का आरोप है कि उस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके उसे नौ सेकंड कर कर दिया था, जिसमें सीएम शिवराज को ये कहते दिखाया गया है कि ‘दारू इतनी फैला दो कि पीएं और पड़े रहें'.

वहीं इस वीडियो को 14 जून को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर अपने ट्विटर से साझा किया था, जिससे करीब 11 लोगों ने रीट्वीट किया था. विवाद बढ़ता देख पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे डिलीट कर दिया था. वहीं भोपाल क्राइम ब्रांच ने भाजपा की शिकायत पर दिग्विजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वायरल वीडियो से मध्यप्रदेश की सियासत गरमायी हुई है. अपने ट्विटर अकाउंट पर शिवराज सिंह का वीडियो वायरल करने के मामले में दिग्विजय सिंह घिरते नजर आ रहे हैं. इस मामले को लेकर बीजेपी नेता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर चौतरफा हमला बोल रहे हैं.

bjp-workers-burn-effigy-of-digvijay-singh-in-bhopal
भोपाल में हुआ दिग्विजय सिंह का पुतला दहन

कल देर रात बीजेपी नेताओं ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कूट रचित वीडियो को लेकर मामला दर्ज करवाया तो वहीं आज राजधानी भोपाल के नेहरू नगर मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह का पुतला जलाया है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं का साफ तौर पर कहना है कि दिग्विजय सिंह जैसे इतने बड़े राजनेता को यह शोभा नहीं देता कि वह सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक जानकारी फैलाएं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह का पुतला जलाते हुए नारेबाजी की और जल्द ही दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी की मांग भी की है.

दरअसल, सीएम शिवराज ने विपक्ष में रहते हुए 12 जनवरी 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की शराब नीति पर बयान देते हुए 2 मिनट 19 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया था. बीजेपी का आरोप है कि उस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके उसे नौ सेकंड कर कर दिया था, जिसमें सीएम शिवराज को ये कहते दिखाया गया है कि ‘दारू इतनी फैला दो कि पीएं और पड़े रहें'.

वहीं इस वीडियो को 14 जून को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर अपने ट्विटर से साझा किया था, जिससे करीब 11 लोगों ने रीट्वीट किया था. विवाद बढ़ता देख पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे डिलीट कर दिया था. वहीं भोपाल क्राइम ब्रांच ने भाजपा की शिकायत पर दिग्विजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही पुलिस जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.