ETV Bharat / state

बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, दिग्विजय सिंह को मिला मंत्री का साथ

दिग्विजय सिंह के बाद मध्यप्रदेश के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने भी बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया है.

panse said- BJP trying to buy Congress MLAs
मंंत्री पांसे ने किया दिग्गी का समर्थन
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 7:11 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया था, जिसका मंत्री सुखदेव पांसे ने समर्थन किया है. मंत्री ने कहा कि 15 सालों बाद सत्ता से बाहर हुए बीजेपी नेता इसे पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए लगातार कांग्रेसी विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी ने कांग्रेस के कई विधायकों को ऑफर दिए हैं.

मंंत्री पांसे ने किया दिग्गी का समर्थन

मंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए हुए कहा कि बीजेपी के नेता सत्ता के भूखे हैं. जनता ने उन्हें विपक्ष की भूमिका दी है, लेकिन वह सत्ता के लिए छटपटा रहे हैं. कमलनाथ सरकार पिछले 15 सालों में किए गए भ्रष्टाचार की लगातार पोल खोल रही है. यही वजह है कि सरकार को अस्थिर करने की बीजेपी कोशिश कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने कांग्रेस के कई विधायकों से संपर्क किया है, कांग्रेस के सभी विधायक ईमानदार और निष्ठावान हैं. किन कांग्रेस विधायकों से बीजेपी ने संपर्क साधा है, इस बारे में मंत्री ने फिलहाल कुछ नहीं बताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ नेता कांग्रेस विधायकों को 25 से 30 करोड़ का लालच देकर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जिसका प्रदेश सरकार के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने भी समर्थन किया है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया था, जिसका मंत्री सुखदेव पांसे ने समर्थन किया है. मंत्री ने कहा कि 15 सालों बाद सत्ता से बाहर हुए बीजेपी नेता इसे पचा नहीं पा रहे हैं, इसलिए लगातार कांग्रेसी विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी ने कांग्रेस के कई विधायकों को ऑफर दिए हैं.

मंंत्री पांसे ने किया दिग्गी का समर्थन

मंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए हुए कहा कि बीजेपी के नेता सत्ता के भूखे हैं. जनता ने उन्हें विपक्ष की भूमिका दी है, लेकिन वह सत्ता के लिए छटपटा रहे हैं. कमलनाथ सरकार पिछले 15 सालों में किए गए भ्रष्टाचार की लगातार पोल खोल रही है. यही वजह है कि सरकार को अस्थिर करने की बीजेपी कोशिश कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने कांग्रेस के कई विधायकों से संपर्क किया है, कांग्रेस के सभी विधायक ईमानदार और निष्ठावान हैं. किन कांग्रेस विधायकों से बीजेपी ने संपर्क साधा है, इस बारे में मंत्री ने फिलहाल कुछ नहीं बताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दिल्ली में आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ नेता कांग्रेस विधायकों को 25 से 30 करोड़ का लालच देकर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जिसका प्रदेश सरकार के पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने भी समर्थन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.