भोपाल। बीजेपी कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम की चौकसी बैठ हैं. इसी पहरेदारी में स्ट्रांग रूम की टीवी कुछ देर के लिए बंद हो गई, जिसके बाद वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि टीवी को इसलिए लगाया गया है ताकि अंदर रखी मशीनों पर नजर रखा जा सके, लेकिन सुबह से अब तक टीवी 2-3 बार बंद हो चुकी है. बीजेपी नेता देवेंद्र रावत ने कहा कि उन्हें कमलनाथ सरकार पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. वो टीवी में खराबी करके अंदर कुछ भी गड़बड़झाला कर सकते हैं.
देवेंद्र रावत ने कहा कि जब यहां पर जनरेटर मौजूद है और सारी व्यवस्थाएं हैं तो फिर अचानक बिजली क्यों गई. इसका जवाब प्रशासन को देना चाहिए. बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल कल निर्वाचन आयोग से इस पूरे मामले की शिकायत करेगा.