भोपाल। कांग्रेस के अंग सेवादल के सम्मेलन में 'वीर सावरकर कितने वीर..?' नाम की किताब बांटी गई है जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने इस किताब पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि ये वो कांग्रेस नहीं बची, जिसकी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वीर सावरकर के नाम पर डाक टिकट जारी किया है. ये सोनिया, राहुल और प्रियंका की कांग्रेस है, जो प्रपंच और भ्रम फैलाने का काम करती है.
कांग्रेस के सेवादल के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में वीर सावरकर को लेकर एक किताब बांटी गई है, जिसमें खासतौर से वीर सावरकर के बारे में विवादित लेख लिखे गए हैं. किताब में सावरकर को दंगाई बताया गया है और नाथूराम गोडसे और सावरकर के बीच अमर्यादित संबंधों का भी जिक्र किया गया है.
बीजेपी वीर सावरकर को देशभक्त क्रांतिकारी मानती है और उनके नाम पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. कांग्रेस के सेवादल द्वारा आयोजित शिविर में सावरकर को लेकर बांटी गई विवादित किताब को लेकर अब क्या बीजेपी कोई पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज कराएगी या फिर कोई और रास्ता आख्तियार करेगी. बीजेपी पूरे मसले को किस तरीके से हैंडल करती है यह देखने की बात होगी.