भोपाल। सतना के नागौद में अगवा मासूम की हत्या मामले में सियासत शुरु हो गई है. मध्य प्रदेश बीजेपी ने लॉ एंड आर्डर पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है तो वहीं कांग्रेस जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बच्चों का अपहरण कर हत्या करना लॉ एंड आर्डर का फेलियर है. उन्होंने कहा कि देश लगातार अपहरण लूट, हत्या के मामले बढ़ रहे हैं. सरकार कार्रवाई करने की जगह उसे पर सियासत कर रही है. उन्होंने कहा कि एमपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को संभालने वाले अधिकारियों के तबादले में जुटी प्रदेश सरकार इस को धंधा बनाकर लोकसभा चुनाव के लिए चंदा इकट्ठा कर रही है.
कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर नरेन्द्र सलूजा का कहना है कि ये घटना किन परिस्थितियों में हुई, घटना के पीछे कौन है जानना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरे मामले की जांच कराएगी, मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.