भोपाल। कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा के प्याज को लेकर दिए गए गैरजिम्मेदाराना बयान पर बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने निशाना साधा है, उन्होंने प्रदेश सरकार पर कालाबाजारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.सारंग ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार कालाबाजारियों और मिलावटखोरियों को सरंक्षण दे रही हैं. ये कीमतों में कृत्रिम वृद्धि है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार अब प्याज की बढ़ती कीमतों की तुलना अमेरिका से करके खुद का बचाव करेगी.
बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में जमाखोरों द्वारा एक समानांतर अर्थव्यवस्था चलाई जा रही है. प्याज की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में जो अचानक वृद्धि हुई है. वो सामान्य नहीं है, बल्कि जमाखोरों द्वारा पैदा की गई है.
सारंग ने कहा कि प्याज के बढ़ते दामों के लेकर जिस तरह से कमलनाथ सरकार के मंत्री बयान बाजी कर रहे हैं, वो एक तरह से जनता की समस्याओं का मजाक बना रहे हैं. सरकार को बताना चाहिए कि आखिर प्याज की कीमतों के दाम इतने क्यों बढ़े हैं. सरकार दूसरे राज्यों से प्याज की कीमतों का आकलन ना करें.