ETV Bharat / state

जावेद हबीब मामलाः बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कहा- जो तुम पर थूके, तुम उस पर थूको

जावेद हबीब द्वारा बालों पर थूकने के मामले को लेकर शनिवार को भोपाल में भी विरोध किया गया. भाजपा विधायक ने कहा कि जो तुम पर थूके तो तुम उन पर थूको और थूकने वालों का बहिष्कार करो.

bjp leader bhopal
बीजेपी विधायक भोपाल
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 4:58 PM IST

भोपाल। हेयर ड्रेसर जावेद हबीब (hair dresser jawed habib case bhopal) के बालों में थूकने का मामला थम नहीं रहा है. पूरे देश में विरोध हो रहा है. भोपाल में भी हबीब की हरकत को लेकर रामेश्वर शर्मा ने विवादित बयान दिया है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (bjp mla on jawed habib spiting case in bhopal) ने कहा कि जो तुम पर थूके तो तुम उन पर थूको और थूंकने वालों का बहिष्कार करो.

बीजेपी विधायक का विवादित बयान

दुकानें बंद करने का किया ऐलान
विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी विरोध करते हुए जावेद हबीब (agitation against hair dresser jawed habib in bhopal) की दुकानें बंद करने का ऐलान किया है. वहीं रायसेन जिले में बरेली के मौलाना द्वारा हिंदुओं पर अनर्गल टिप्पणी की गई है. इस पर मंत्री विश्वास सारंग ने हमला बोलते हुए कहा कि न भूले कि यह हिंदुस्तान है.

निजामों के शहर से 'शिव' का धर्म युद्ध का ऐलान, पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए सोनिया गांधी को बताया जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ( minister vishwas sarang on jawed habib case in bhopal) की शब्दावली हिंदुस्तान में नहीं चलेगी. इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण और देश को तोड़ने वाली बातों के खिलाफ देशद्रोह का प्रकरण दर्ज होना चाहिए. धार्मिक उन्माद फैलाने वाले ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार नहीं है. उन्हें जेल के पीछे होना चाहिए.

भोपाल। हेयर ड्रेसर जावेद हबीब (hair dresser jawed habib case bhopal) के बालों में थूकने का मामला थम नहीं रहा है. पूरे देश में विरोध हो रहा है. भोपाल में भी हबीब की हरकत को लेकर रामेश्वर शर्मा ने विवादित बयान दिया है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (bjp mla on jawed habib spiting case in bhopal) ने कहा कि जो तुम पर थूके तो तुम उन पर थूको और थूंकने वालों का बहिष्कार करो.

बीजेपी विधायक का विवादित बयान

दुकानें बंद करने का किया ऐलान
विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी विरोध करते हुए जावेद हबीब (agitation against hair dresser jawed habib in bhopal) की दुकानें बंद करने का ऐलान किया है. वहीं रायसेन जिले में बरेली के मौलाना द्वारा हिंदुओं पर अनर्गल टिप्पणी की गई है. इस पर मंत्री विश्वास सारंग ने हमला बोलते हुए कहा कि न भूले कि यह हिंदुस्तान है.

निजामों के शहर से 'शिव' का धर्म युद्ध का ऐलान, पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए सोनिया गांधी को बताया जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ( minister vishwas sarang on jawed habib case in bhopal) की शब्दावली हिंदुस्तान में नहीं चलेगी. इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण और देश को तोड़ने वाली बातों के खिलाफ देशद्रोह का प्रकरण दर्ज होना चाहिए. धार्मिक उन्माद फैलाने वाले ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार नहीं है. उन्हें जेल के पीछे होना चाहिए.

Last Updated : Jan 8, 2022, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.