भोपाल। शहर में कई स्थानों पर गोवर्धन पूजा की गई. जहां गोबर से गोवर्धन बनाकर उसकी पूजा-अर्चना की गई. साथ ही इस दिन गायों और मवेशियों का श्रृंगार कर उनकी भी पूजा करने का विधान है. इस अवसर पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने कार्यालय युवा सदन पर विधि-विधान से गोवर्धन पूजन किया, साथ ही गाय और बछड़े की पूजा भी की.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि गौ माता आस्था का केंद्र है. उन्होंने कहा कि कान्हा फिर धरती पर जन्म लेंगे, मुरली भी बजाएंगे और साथ ही कुछ अधर्मी लोगों के लिए सुदर्शन चक्र भी चलाएंगे.