भोपाल। बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी की मूल विचारधारा से अवगत कराने के लिए गुरुवार को एक प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी भी शामिल हुए. ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदुम्न सिंह लोधी ने कहा कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, और बीजेपी की विचारधारा से अच्छे से अवगत हैं. कुछ समय के लिए जरूर कांग्रेस में गए थे, लेकिन विचारधारा पूरी भारतीय जनता पार्टी की रही है.
नए कार्यकर्ताओं को भी हुए 6 महीना
विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी उपचुनाव के दौरान ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. उनसे जब बीजेपी की विचारधारा को लेकर सवाल किया गया तो विधायक लोधी ने कहा कि वह संघीय पृष्ठभूमि से रहे हैं. हालांकि बीच में कुछ समय जरूर कांग्रेस में थे, लेकिन बीजेपी की विचारधारा हमेशा उनके अंदर रही है. हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अन्य सिंधिया समर्थकों को लेकर लोधी का कहना है कि सभी कार्यकर्ताओं को भी 6 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और धीरे-धीरे सभी लोग बीजेपी के मूल विचारधारा को समझ जाएंगे.
ये भी पढ़ें- संघ कार्यालय पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, तीन मौजूदा और दो पूर्व मंत्री रहे साथ
दरअसल उपचुनाव के दौरान बीजेपी के मूल कार्यकर्ताओं और कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य की कमी देखी गई थी. यही वजह है कि बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग के बहाने नए कार्यकर्ताओं को भी बीजेपी की विचारधारा से अवगत कराना चाहती है, ताकि आने वाले समय में मूल कार्यकर्ताओं और नए कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य की कमी न हो पाए.