भोपाल। दिग्विजय सिंह के भोपाल से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से बीजेपी ने उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सब के मजे लिया करते थे लेकिन कनलनाथ ने बड़े प्यार से उन्हीं के मजे ले लिए.
रामेश्वर शर्मा ने अपने बयान में दिग्विजय सिंह की तुलना ईद पर हलाल होने वाले बकरे से की. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की हालत उस दूल्हे की तरह है, जिसे ये ही नहीं पता है कि उसकी दुल्हन कौन है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय राजगढ़ चाहते थे लेकिन उन्हें भोपाल दे दिया अब वो यह सोच रहे हैं कि वो भोपाल से क्यों. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह सभी के मजे लेते हैं इसलिए कमलनाथ ने प्यार से दिग्गी राजा के ही मजे ले लिए.
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पहले दिग्विजय सिंह रोज देश से लेकर दुनिया के मुद्दे पर ट्वीट करते थे. लेकिन पिछले 2 दिनों से वो कोई ट्वीट नहीं कर रहे हैं. उनकी जगह उनके बेटे को बोलना पड़ रहा है. कमलनाथ ने कमाल की चाल चलकर दिग्विजय को अपने जाल में फंसा दिया है.