-
#MadhyaPradeshElection2023 | State Congress president Kamal Nath says, "We will analyse the loopholes and why we were not able to make the voters understand our point. We will hold discussions will all, be it a winning or losing candidate..." pic.twitter.com/nyVieTL8HB
— ANI (@ANI) December 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#MadhyaPradeshElection2023 | State Congress president Kamal Nath says, "We will analyse the loopholes and why we were not able to make the voters understand our point. We will hold discussions will all, be it a winning or losing candidate..." pic.twitter.com/nyVieTL8HB
— ANI (@ANI) December 3, 2023#MadhyaPradeshElection2023 | State Congress president Kamal Nath says, "We will analyse the loopholes and why we were not able to make the voters understand our point. We will hold discussions will all, be it a winning or losing candidate..." pic.twitter.com/nyVieTL8HB
— ANI (@ANI) December 3, 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि जनता ने बीजेपी पर जो भरोसा जताया है. उम्मीद है उन उम्मीदों के साथ विश्वासघात नहीं करेगी. कमलनाथ ने बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि 'प्रजातंत्र के इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दिग्विजय सिंह और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला मौजूद रहे. कांग्रेस जल्द ही हार की समीक्षा करेगी.
कमलनाथ बोले जनता ने जो भरोसा जताया उसका धन्यवाद: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रजातंत्र के इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं. विपक्षी दल के नाते जो हमारी भूमिका है, उसे हम बखूबी निभाते रहेंगे. मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिस तरह जनता ने उन्हें समर्थन दिया है. बीजेपी उस पर खरे उतरेंगे और जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है. बीजेपी उस भरोसे को कायम रखेगी.
कमलनाथ ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा करता हूं. इसीलिए मुझे पहले भी जब पूछा जाता था की कितनी सीट आएगी तो मेरा जवाब यही होता था कि मुझे मतदाताओं के भरोसे पर भरोसा है. कमलनाथ ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में युवाओं का भविष्य, बढ़ती महंगाई एक बड़ा संकट है. मुझे उम्मीद है कि जिस तरह विश्वास मतदाताओं ने बीजेपी पर किया है, बीजेपी उनके साथ विश्वासघात नहीं करेगी.
हार के कारणों का मंथन करेगी कांग्रेस: उधर मध्य प्रदेश में करारी हार को लेकर कांग्रेस जल्द ही समीक्षा करेगी. कमलनाथ ने कहा कि हम समीक्षा करेंगे कि आखिर कहां कमियां रह गई. आखिर हम क्यों मतदाताओं तक अपनी बात नहीं पहुंचा सके. हर के कर्म की समीक्षा करने के लिए जल्द ही चुनाव मैदान में उतरी सभी कांग्रेस उम्मीदवारों से रिपोर्ट बुलाई जाएगी. उनसे चर्चा की जाएगी और इसके बाद निष्कर्ष निकाला जाएगा कि हम चुनाव क्यों हारे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कुछ भी नहीं कहा. पत्रकार वार्ता के बाद जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया कि क्या लाडली बहन योजना की वजह से कांग्रेस हारी तो दिग्विजय सिंह ने कहा कि से बैठ कर बात करेंगे.