भोपाल/रतलाम। बताइए रतलाम में हर दिन पानी आएगा, सीएम शिवराज ने पिछले वर्ष की एक जुलाई को ये ऐलान किया था. रतलाम में हर दिन पीने के पानी का ऐलान अब तक शिवराज कितनी बार कर चुके हैं. आखिरी बार कब सुनी थी रतलाम की जनता ने शहर में हर दिन पानी आने की घोषणा. पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने सोशल मीडिया पर शिवराज की घोषणाओं के वीडियो के साथ इस तरह का प्रश्न पत्र तैयार किया है और पूछा है कि घोषणाएं तो हो चुकी हैं लेकिन पानी कब तक आएगा. यही सवाल जब ईटीवी भारत ने पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता हिम्मत कोठारी से इस संबंध में बातचीत की तो उन्होंने कहा, ''सीएम शिवराज की घोषणा का आधार स्थानीय विधायक चेतन कश्यप हैं, उन्होंने ही मुख्यमंत्री को गुमराह किया.''
2014 से घोषणा 2023 तक नहीं पहुंचा हर दिन पानी: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक पारस सकलेचा तारीख के साथ सिलसिलेवार बताते हैं कि सीएम शिवराज रतलाम में हर दिन पानी की घोषणा कितनी बार कर चुके हैं, पारस सकलेचा के पास पूरी सूची है. वे बताते हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले 14 नवम्बर 2014 को नगरीय निकाय चुनाव के दौरान ये ऐलान कर चुके थे कि रतलाम में हर दिन पानी आएगा. फिर 17 नवम्बर 2018 को विधानसभा चुनाव के दौरान फिर घोषणा की कि सरकार बनते ही रतलाम में हर दिन पानी की सप्लाई की जाएगी."
इसके बाद उन्होंने पीएम आवास योजना के शुभारंभ के मौके पर आम सभा में कहा, ''एक जुलाई 2021 की तारीख थी. शिवराज ने कहा कि अब रतलाम को रोज पीने का पानी मिलेगा. इसके बाद नगरीय निकाय चुनाव के दौरान 9 जुलाई 2022 को भी फिर यही घोषणा की कि पीने का पानी रोज मिलेगा, लेकिन अब भी चार दिन छोड़कर कई इलाकों में पानी आ रहा है. पारस सकलेचा ने कहा कि, ''शिवराज जी की स्मृति में रहे इसलिए हमने उनकी घोषणाओं की सूची भी तैयार की और जनता भी ना भूले, इसके लिए प्रश्न पत्र तैयार किया है.''
ये भी पढ़ें :- |
बीजेपी विधायक ने सीएम को गुमराह कियाः इस मामले मे जब ईटीवी भारत ने बीजेपी नेता हिम्मत कोठारी से सवाल किया तो उनका कहना था कि रतलाम में प्रतिदिन पानी देने की घोषणा सीएम शिवराज ने विधायक चेतन कश्यप की बात पर विश्वास करके की थी. उन्होंने स्थानीय विधायक पर भरोसा करके उनकी बात के आधार पर घोषणा की, लेकिन स्थानीय विधायक ने उन्हें गुमराह कर दिया.