अशोकनगर। ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले क्षेत्र में भाजपा में बगावत हो गई है, जहां अभी तक कांग्रेस छोड़कर कांग्रेसी विधायकों का भाजपा में शामिल होने की झड़ी लगी हुई है, वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के पश्चात यहां भाजपा में विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरिबाबू राय अपने सैकड़ों साथियों के साथ भोपाल में कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह के समक्ष कांग्रेस में शामिल हो गए. हालांकि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जजपाल सिंह जज्जी ने उनके इस निर्णय को गलत ठहराया है.
राय ने बताया कि वह 10 सालों से अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं. भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के कारण अब टिकट की कांग्रेस से दावेदारी कर रहे लोगों में राय का नाम भी दर्ज हो गया है. हालांकि हरिबाबू राय ने बताया कि टिकट मिलने की कोई बात फाइनल नहीं है, दावेदारी करूंगा टिकट मिली तो ठीक है नहीं तो क्षेत्र के लिए काम करते रहेंगे. वहीं भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व विधायक जजपाल सिंह ने कहा कि हरी बाबू राय को उन्होंने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. उन्होंने कांग्रेस में जाकर अपना भविष्य खराब कर लिया है.