भोपाल। पूरे देश समेत मध्य प्रदेश में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस पार्टी के तमाम प्रवक्ताओं को टीवी डिवेट पर नहीं जाने के निर्देश दिए हैं. कांग्रेस ने अगले 1 महीने तक किसी भी टीवी डिबेट में प्रवक्ताओं पर रोक लगा दी है. कांग्रेस के इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.
कांग्रेस के इस फैसले पर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि ये फैसला तानाशाही रवैया है कांग्रेस सरकार में इतनी गड़बड़ियां चल रही हैं, कहां तक बातें छुपेगी. इसी डर से कांग्रेस अपने प्रवक्ताओं को बोलने से रोक रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ये समझ ले कि पब्लिक सब जानती है.
वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पार्टी के फैसले का बचाव करते हुए बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शब्दों को पकड़कर बीजेपी जिस तरह से जाल बना रही है, उस जाल से बचने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने फैसला लिया है. अर्थ का अनर्थ करने की बीजेपी लगातार कोशिश कर रही है.