ETV Bharat / state

Berasia Bhopal Result 2022 : भोपाल जिले की बैरसिया नगर परिषद में BJP का दबदबा, 18 में से 9 सीटें जीती, कांग्रेस व निर्दलीय को 4-4 सीटें - बैरसिया नगर परिषद में भाजपा का दबदबा

भोपाल जिले की बैरसिया नगर परिषद में भाजपा का दबदबा साबित हुआ है. बीजेपी ने 18 में से 9 सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस व निर्दलीय को 4-4 सीटें मिली हैं. एक सीट एनसीपी ने जीती है. (BJP dominated in Berasia Municipal Council) (BJP won 9 out of 18 seats)

Berasia Municipal Council of Bhopal District
बैरसिया नगर परिषद में भाजपा का दबदबा
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 1:11 PM IST

भोपाल। बैरसिया नगर परिषद के 18 वार्डों के लिए सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई. यहां बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. एसडीएम आदित्य जैन के अनुसार मतगणना के लिए कुल 18 टेबल लगाई गईं. कुल 3 राउंड में गणना सम्पन्न हुई है.

Sehore Municipal Council Election: सीएम शिवराज के गढ़ बुधनी में 15 में से 14 सीटों पर भाजपा का कब्जा, कांग्रेस 1 सीट पर सिमटी

परिणाम इस प्रकार हैं : गंगा तखत सिंह कुशवाह भाजपा, रवि करोसिया कांग्रेस, हरि कुशवाह भाजपा, संजय कुशवाह भाजपा, राधे पटेल निर्दलीय, नंदना विजय सोनी भाजपा, शबाना शोहेब कुरेशी एनसीपी, तनुश्री कुलदीप राठौर भाजपा, नीरज नामदेव निर्दलीय, सुनील खटीक भाजपा11, नीलम आकाश यादव भाजपा, पूनम राजेश कुशवाह निर्दलीय, चंचल खत्री कांग्रेस, कमलेश कुशवाह भाजपा, पप्पी प्रेम यादव कांग्रेस, नितिन टिक्कू जैन निर्दलीय, सुनीता डल्लू गुप्ता कांग्रेस, रणधीर सिंह भाजपा. (BJP dominated in Berasia Municipal Council) (BJP won 9 out of 18 seats)

भोपाल। बैरसिया नगर परिषद के 18 वार्डों के लिए सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई. यहां बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. एसडीएम आदित्य जैन के अनुसार मतगणना के लिए कुल 18 टेबल लगाई गईं. कुल 3 राउंड में गणना सम्पन्न हुई है.

Sehore Municipal Council Election: सीएम शिवराज के गढ़ बुधनी में 15 में से 14 सीटों पर भाजपा का कब्जा, कांग्रेस 1 सीट पर सिमटी

परिणाम इस प्रकार हैं : गंगा तखत सिंह कुशवाह भाजपा, रवि करोसिया कांग्रेस, हरि कुशवाह भाजपा, संजय कुशवाह भाजपा, राधे पटेल निर्दलीय, नंदना विजय सोनी भाजपा, शबाना शोहेब कुरेशी एनसीपी, तनुश्री कुलदीप राठौर भाजपा, नीरज नामदेव निर्दलीय, सुनील खटीक भाजपा11, नीलम आकाश यादव भाजपा, पूनम राजेश कुशवाह निर्दलीय, चंचल खत्री कांग्रेस, कमलेश कुशवाह भाजपा, पप्पी प्रेम यादव कांग्रेस, नितिन टिक्कू जैन निर्दलीय, सुनीता डल्लू गुप्ता कांग्रेस, रणधीर सिंह भाजपा. (BJP dominated in Berasia Municipal Council) (BJP won 9 out of 18 seats)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.