भोपाल। एमपी में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने की मांग के साथ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को बीजेपी ने कमलनाथ सरकार से मांग की है कि इस कानून को जल्द ही मध्यप्रदेश में लागू किया जाए. इसके लिए एमपी बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने रौशनपुरा चौहारे से राजभवन तक पैदल मार्च भी निकाला है.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पूरे देश में आग लगाना चाहती है. कांग्रेस वोट बैंक की घटिया राजनीति कर रही है, जबकि पूरा देश जानता है कि यह कानून किसी के खिलाफ नहीं है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में कांग्रेस देश को हिंसा की राजनीति में झोंक रही है.
शिवराज ने बोला हमला
शिवराज सिंह चौहान ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हम देखते हैं कि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आए हुए लोगों को कैसे सरकार निकालती है. मध्य प्रदेश की सरकार को कानून लागू करना ही पड़ेगा. नहीं तो संवैधानिक पद पर रहने का अधिकार खो देंगे.
नेता प्रतिपक्ष ने दी चेतावनी
वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग दूसरे देशों से प्रताड़ित हुए हैं, उन्हें हम नागरिकता दे रहे हैं. अगर नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं किया जाता है तो जो भी भारत सरकार राज्य सरकार के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई करेगी.