ETV Bharat / state

विधानसभा में बहुमत साबित करने के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कांग्रेस पर साधा निशाना - Horse Trading case

विधानसभा में बहुमत साबित करने के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. बीजेपी नेता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कांग्रेस मुख्य विषयों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है.

cheif minister kamalnath
मुख्यमंत्री कमलनाथ
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 2:34 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के बहुमत साबित करने वाले बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि ये मुद्दों से भटकाने की कांग्रेस की साजिश है. बता दें कि कांग्रेस ने दावा किया है कि उसके पास बीजेपी के 8 विधायकों का समर्थन है. कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा में यदि बहुमत सिद्ध करने की बात आएगी, तो 8 विधायक बीजेपी के ही कांग्रेस के पक्ष में दिखाई देंगे, लेकिन कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस सिर्फ मुख्य विषयों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रही है.

बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि जो कभी हमारे ऊपर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया करते थे, उन्होंने खुद अस्तबलों के सौदे कर दिए. भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही शुचिता की बात करती आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब इस पूरे मामले पर खुद जवाब देना चाहिए, क्योंकि ये लोग बार-बार कहते आ रहे हैं कि कभी हमारे पास 3 विधायक हैं और अब कह रहे हैं कि हमारे पास 8 विधायक हैं.

विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने वाले बयान पर बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को यह सोचना चाहिए कि प्रदेश की जनता ने उन्हें जिन वचनों पर जनादेश दिया था, उन वचनों का आखिर क्या हुआ. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कहा गया था कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, छात्र-छात्राओं को स्कूटी और लैपटॉप दिए जाएंगे, लेकिन कांग्रेस को इन विषयों पर बात नहीं करनी है और न ही किसानों का अभी तक कर्ज माफ हुआ है.

क्या कहा था अभय दुबे ने

बता दें कि कांग्रेस नेता अभय दुबे ने कहा था कि भाजपा चाहती थी कि महाराष्ट्र में जो उन्होंने प्रजातंत्र को पराजित करके लोकतंत्र की लूट की है, उस पर जनता का ध्यान बंटा रहे, इससे ज्यादा शर्मनाक बात यह है कि बीजेपी के नेता सोशल मीडिया पर कह रहे थे कि प्रधानमंत्री से सिंधिया की मुलाकात हुई है? अभय दुबे ने कहा था कि प्रधानमंत्री इसी जोड़-तोड़ में लगे रहते हैं, इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है. संवैधानिक पद की मर्यादा का भी ख्याल नहीं रखा गया. जहां तक सवाल है विधायकों के साथ आने का, तो हम गारंटी के साथ कहते हैं कि कम से कम 8 बीजेपी के विधायक हम जिस दिन चाहेंगे, सदन में और सदन के बाहर हमारा समर्थन करेंगे.

भोपाल। कांग्रेस के बहुमत साबित करने वाले बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि ये मुद्दों से भटकाने की कांग्रेस की साजिश है. बता दें कि कांग्रेस ने दावा किया है कि उसके पास बीजेपी के 8 विधायकों का समर्थन है. कांग्रेस का कहना है कि विधानसभा में यदि बहुमत सिद्ध करने की बात आएगी, तो 8 विधायक बीजेपी के ही कांग्रेस के पक्ष में दिखाई देंगे, लेकिन कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस सिर्फ मुख्य विषयों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दे रही है.

बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि जो कभी हमारे ऊपर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया करते थे, उन्होंने खुद अस्तबलों के सौदे कर दिए. भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही शुचिता की बात करती आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब इस पूरे मामले पर खुद जवाब देना चाहिए, क्योंकि ये लोग बार-बार कहते आ रहे हैं कि कभी हमारे पास 3 विधायक हैं और अब कह रहे हैं कि हमारे पास 8 विधायक हैं.

विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने वाले बयान पर बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को यह सोचना चाहिए कि प्रदेश की जनता ने उन्हें जिन वचनों पर जनादेश दिया था, उन वचनों का आखिर क्या हुआ. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कहा गया था कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, छात्र-छात्राओं को स्कूटी और लैपटॉप दिए जाएंगे, लेकिन कांग्रेस को इन विषयों पर बात नहीं करनी है और न ही किसानों का अभी तक कर्ज माफ हुआ है.

क्या कहा था अभय दुबे ने

बता दें कि कांग्रेस नेता अभय दुबे ने कहा था कि भाजपा चाहती थी कि महाराष्ट्र में जो उन्होंने प्रजातंत्र को पराजित करके लोकतंत्र की लूट की है, उस पर जनता का ध्यान बंटा रहे, इससे ज्यादा शर्मनाक बात यह है कि बीजेपी के नेता सोशल मीडिया पर कह रहे थे कि प्रधानमंत्री से सिंधिया की मुलाकात हुई है? अभय दुबे ने कहा था कि प्रधानमंत्री इसी जोड़-तोड़ में लगे रहते हैं, इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है. संवैधानिक पद की मर्यादा का भी ख्याल नहीं रखा गया. जहां तक सवाल है विधायकों के साथ आने का, तो हम गारंटी के साथ कहते हैं कि कम से कम 8 बीजेपी के विधायक हम जिस दिन चाहेंगे, सदन में और सदन के बाहर हमारा समर्थन करेंगे.

Intro:कभी तीन विधायक तो कभी कांग्रेस कहती है आठ विधायक असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए दिए जा रहे हैं इस प्रकार के बयान = बीजेपी


भोपाल | कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक बार फिर दावा किया गया है कि उसके पास बीजेपी के 8 विधायकों का समर्थन हासिल है कांग्रेस आईटी सेल के प्रमुख अभय दुबे के द्वारा यह दावा किया गया था कि विधानसभा मेंयदि बहुमत सिद्ध करने की बात आएगी तो 8 विधायक बीजेपी के ही कांग्रेस के पक्ष में दिखाई देंगे लेकिन उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए उन्हें मुख्य विषयों से ध्यान भटकाने वाला करार दिया है





Body:बीजेपी का मानना है कि कांग्रेस जानबूझकर ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के बयान देती है ताकि जनता का ध्यान मूल विषयों पर ना जाए क्योंकि उन्होंने जो वचन दिए थे वह अभी तक पूरे नहीं की हैConclusion:बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का कहना है कि जो कभी हमारे ऊपर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया करते थे उन्होंने खुद अस्तबलो के सौदे कर दिए हैं बीजेपी के द्वारा हमेशा ही सुचिता की बात की गई है हमारे पार्टी के द्वारा कभी भी हॉर्स ट्रेडिंग पर विश्वास नहीं किया गया हैकांग्रेस के द्वारा अब इस पूरे मामले को लेकर खुद जवाब देना चाहिए क्योंकि यही लोग बार-बार कहते आ रहे हैं कि कभी हमारे पास 3 विधायक हैं और अब कह रहे हैं कि हमारे पास 8 विधायक हैं कांग्रेस को यह सोचना चाहिए कि प्रदेश की जनता ने उन्हें 983 वचनों के चलते जनादेश दिया था उन वचनों का आखिर क्या हुआ आपके द्वारा कहा गया था कि किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा छात्र छात्राओं को स्कूटी और लैपटॉप दिए जाएंगे लेकिन कांग्रेस को इन विषयों पर बात नहीं करनी है ना किसानों का कर्जा माफ हुआ है और ना ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेटियों को 51 हजार रुपए की राशि कब तक मिल पाई है लेकिन यह लोग इस तरह के विषयों पर बात नहीं करना चाहते हैं क्योंकि कॉन्ग्रेस इन सब बातों से विपरीत इधर-उधर की बातें करके मुख्य विषयों से जनता का ध्यान भटका आना चाहती है स्थिति यह है कि प्रदेश में जनता कमलनाथ के राज में त्राहि-त्राहि कर रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.