ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बुलाई विधायकों की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात - राज्यसभा चुनाव पर बीजेपी की बैठक

मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने विधायकों की एक बैठक बुलाई है. बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को एकजुट रखने के लिए चुनाव से पहले एक बैठक आयोजित कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दावा है कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी दोनों सीट जीत रही है.

BJP state president VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 8:06 PM IST

भोपाल। राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने विधायकों की एक बैठक बुलाई है. दरअसल राजस्थान में हुए घटनाक्रम को देखते हुए बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को एकजुट रखने के लिए चुनाव से पहले एक बैठक आयोजित कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दावा है कि वह दोनों सीटें जीत रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग न हो इसको लेकर दोनों पार्टियां अलर्ट हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि बीजेपी जोड़तोड़ का काम नहीं करती है, कांग्रेस में अंतरकलह है, जो मध्यप्रदेश में था वहीं राजस्थान में है. उनको अपने घर को संभालने का काम करना चाहिए. वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी में सबकुछ ठीक है. साथ ही वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि जब दिग्विजय सिंह के कारण सरकार गिरी है तो आखिर किस बात का दबाव है कि वह दिग्विजय सिंह को राज्यसभा भेज रहे हैं.

राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप है कि कांग्रेस हमेशा दलित विरोधी राजनीति करती है, और जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है दिग्विजय सिंह के साथ फूल सिंह बरैया को दूसरे नंबर पर प्रत्याशी बनाया गया है, और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कांग्रेस का इतिहास ही दलित विरोधी चेहरा है. लिहाजा बीजेपी इस बार राज्यसभा चुनाव में दलित विरोधी एजेंडा चलाकर फूल सिंह बरैया को आगे कर दिग्विजय सिंह को चुनाव में हराने की पूरी ताकत लगा देंगे.

भोपाल। राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने विधायकों की एक बैठक बुलाई है. दरअसल राजस्थान में हुए घटनाक्रम को देखते हुए बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को एकजुट रखने के लिए चुनाव से पहले एक बैठक आयोजित कर रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दावा है कि वह दोनों सीटें जीत रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग न हो इसको लेकर दोनों पार्टियां अलर्ट हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि बीजेपी जोड़तोड़ का काम नहीं करती है, कांग्रेस में अंतरकलह है, जो मध्यप्रदेश में था वहीं राजस्थान में है. उनको अपने घर को संभालने का काम करना चाहिए. वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी में सबकुछ ठीक है. साथ ही वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि जब दिग्विजय सिंह के कारण सरकार गिरी है तो आखिर किस बात का दबाव है कि वह दिग्विजय सिंह को राज्यसभा भेज रहे हैं.

राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप है कि कांग्रेस हमेशा दलित विरोधी राजनीति करती है, और जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है दिग्विजय सिंह के साथ फूल सिंह बरैया को दूसरे नंबर पर प्रत्याशी बनाया गया है, और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कांग्रेस का इतिहास ही दलित विरोधी चेहरा है. लिहाजा बीजेपी इस बार राज्यसभा चुनाव में दलित विरोधी एजेंडा चलाकर फूल सिंह बरैया को आगे कर दिग्विजय सिंह को चुनाव में हराने की पूरी ताकत लगा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.