भोपाल। पंचायत और निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का दावा है कि 107 में से 85 निकायों की सीटों पर भाजपा के अध्यक्ष-सभापति जीतकर पहुंचे हैं. अब तक 277 में से 237 निकायों की सीटों पर भाजपा के अध्यक्ष-सभापति बने हैं. बुधवार को कांग्रेस ने केवल 22 स्थानों पर ही जीत दर्ज की है. 23 निकायों में भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए.
वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र में जोरदार जीत : बीजेपी ने दावा किया है कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र पन्ना में कांग्रेस का सफाया हो गया है. पन्ना जिले में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. जिले की सभी सात नगर पालिका-नगर परिषद में भाजपा के अध्यक्ष जीते हैं. खजुराहो नगर परिषद में भी भाजपा जीती है. 107 नगरीय निकाय के अध्यक्ष में 2 निगम, 20 नपा, 63 परिषदों में भाजपा जीती है.