ETV Bharat / state

सतीश सिकरवार के दल बदलने को लेकर बीजेपी खफा, कहा- उन्हें पार्टी में हमेशा मिला उच्च स्थान

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 4:12 PM IST

मध्य प्रदेश में होने वाले 27 सीटों के विधानसभा उपचुनाव के पहले कद्दावर भाजपा नेता सतीश सिकरवार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस ज्वाइन कर ली. इसके बाद बीजेपी ने उनके इस कदम को लेकर कहा कि उन्हें पार्टी में हमेशा उच्च स्थान मिला. उसके बाद भी इस तरह का परिदृश्य मन को खराब करने वाला है.

MP BJP spokesperson Rahul Kothari
एमपी बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले 27 सीटों के विधानसभा उपचुनाव के पहले दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है. आज ग्वालियर चंबल के कद्दावर भाजपा नेता सतीश सिकरवार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. ग्वालियर में राजनीति के साथ समाजसेवा में काफी सक्रिय रहने वाले सतीश सिकरवार के कांग्रेस में जाने से उपचुनाव के पहले यह भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बीजेपी उनके इस कदम से नाराज है.

एमपी बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी

बीजेपी का कहना है कि पार्टी में उन्हें हमेशा उज्जवल स्थान मिला. वह भाजयुमो में प्रदेश पदाधिकारी रहे और चुनाव लड़ा. उनके भाई को पार्टी ने चुनाव लड़ाया और विधायक बनाया. उसके बाद इस तरह का परिदृश्य मन को खराब करने वाला है.

एमपी भाजपा के प्रवक्ता और भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल कोठारी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी लगातार खरीद-फरोख्त के लिए जानी जाती है. उनके पास इस समय चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार भी नहीं थे. भाजपा में सतीश सिकरवार को उज्जवल स्थान मिला. उन्होंने भाजयुमो में हमारे साथ में प्रदेश पदाधिकारी के रूप में काम किया और उसके बाद विधानसभा चुनाव लड़ा.

उनके भाई को पार्टी ने चुनाव लड़ाया और विधायक बनाया. उसके बाद इस तरह का परिदृश्य मन को खराब करने वाला है. हमें लगता है कि उन्हें इस बात पर विचार करना चाहिए था कि भाजपा की नीति-रीति और हमारे संगठन की कार्य पद्धति किस प्रकार की है. लेकिन फिर भी अच्छे संगठन के कार्यकर्ता के तौर पर हम सतीश सिकरवार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले 27 सीटों के विधानसभा उपचुनाव के पहले दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है. आज ग्वालियर चंबल के कद्दावर भाजपा नेता सतीश सिकरवार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. ग्वालियर में राजनीति के साथ समाजसेवा में काफी सक्रिय रहने वाले सतीश सिकरवार के कांग्रेस में जाने से उपचुनाव के पहले यह भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. बीजेपी उनके इस कदम से नाराज है.

एमपी बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी

बीजेपी का कहना है कि पार्टी में उन्हें हमेशा उज्जवल स्थान मिला. वह भाजयुमो में प्रदेश पदाधिकारी रहे और चुनाव लड़ा. उनके भाई को पार्टी ने चुनाव लड़ाया और विधायक बनाया. उसके बाद इस तरह का परिदृश्य मन को खराब करने वाला है.

एमपी भाजपा के प्रवक्ता और भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल कोठारी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी लगातार खरीद-फरोख्त के लिए जानी जाती है. उनके पास इस समय चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार भी नहीं थे. भाजपा में सतीश सिकरवार को उज्जवल स्थान मिला. उन्होंने भाजयुमो में हमारे साथ में प्रदेश पदाधिकारी के रूप में काम किया और उसके बाद विधानसभा चुनाव लड़ा.

उनके भाई को पार्टी ने चुनाव लड़ाया और विधायक बनाया. उसके बाद इस तरह का परिदृश्य मन को खराब करने वाला है. हमें लगता है कि उन्हें इस बात पर विचार करना चाहिए था कि भाजपा की नीति-रीति और हमारे संगठन की कार्य पद्धति किस प्रकार की है. लेकिन फिर भी अच्छे संगठन के कार्यकर्ता के तौर पर हम सतीश सिकरवार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.