बिहार के लिए पीएम मोदी की बड़ी सौगात
बिहार की दशा-दिशा बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम आज दोपहर 12 बजे बिहार का 86 साल का सपना पूरा करने जा रहे हैं. पीएम मोदी इस दिन ऐतिहासिक कोसी रेल महासेतु राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस पुल का उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा वे रेलवे की 12 दूसरी परियोजनाएं भी शुरू करेंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे पुलों का लोकार्पण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 सितंबर यानी आज पिथौरागढ़-तवाघाट और जौलजीबी मुनस्यारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए आठ नए पुलों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने चीन सीमा को जोड़ने वाली पिथौरागढ़-तवाघाट और जौलजीबी मुनस्यारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठ नए मोटर पुलों का निर्माण किया है. इन पुलों के बनने से सीमा के लिए आवाजाही सुगम होगी. ये सभी पुल दोबाट, ऐलागाड़, ढुंगातोली, सिराली, स्यालधार, तुलागाड़, कुलागाड़ और चारीगाड़ में बनाए गए हैं.
शिवराज का मालवा दौरा
मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां जोर-शोर से जारी है. प्रदेश में इस बार विधानसभा की 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार यानी 18 सितंबर यानी आज मालवा क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं. अपने इस एक दिवसीय दौरे पर सीएम मालवा क्षेत्र में किसानो की सभा को सम्बोधित करेंगे. इस दौरान वे प्रदेश के 22 लाख 51 हजार किसानों को 4 हजार 688 करोड़ रुपए की राशि का ई-स्थांतरण करने वाले हैं.
कमलनाथ का ग्वालियर में रोड शो
पूर्व सीएम कमलनाथ आज दोपहर 2 बजे दो दिन के प्रवास पर विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे. वे विमानतल से लेकर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि तक रोड-शो करेंगे. वीरांगना की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद वे ग्वालियर-चंबल अंचल के चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे, रोड शो के बाद ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व व डबरा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ बैठकों का सिलसिला शुरू होगा.
आज कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं पारुल साहू
बीजेपी से नाराज चल रहीं पूर्व विधायक पारुल साहू ने गुरुवार देर शाम पूर्व सीएम कमलनाथ से मुकालात की. अब माना जा रहा है कि, वे आज कांग्रेस ज्वाइन कर सकती हैं और कांग्रेस उन्हें सागर जिले की सुर्खी विधानसभा सीट से प्रत्याशी भी बना सकती है. अगर ऐसा होता है तो, शिवराज सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी, क्योंकि पारुल साहू का सुरखी क्षेत्र में अच्छा खासा दबदबा है.
कोरोना के साए में झारखंड विधानसभा का सत्र
आज से झारखंड विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, जो 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. कोरोना महामारी के बीच पहली बार आयोजित हो रहा झारखंड विधानसभा का सत्र कई मायनों में अहम होगा. झारखंड विधानसभा के इस मानसून सत्र में जहां सरकार पहले ही दिन यानी 18 सितंबर को सदन में अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में है, तो वहीं सदन में कोरोना संक्रमण के दौरान सरकार के द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.
मध्यप्रदेश समते कई राज्यों में मध्यम वर्षा संभव
देश में इन दिनों मानसून के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कुछ राज्यों में तेज बारिश हो रही है, तो कहीं पर गर्मी के मारे लोग बेहाल हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, झारखंड, गुजरात और दक्षिणी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की वर्षा और एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश देखने को मिली. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल, गुजरात में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है.
अधिक मास आज से शुरू
अधिक मास आज से शुरू हो रहा है, जिसका 16 अक्टूबर को समापन होगा. इस साल अधिक मास में 15 दिन शुभ योग रहेगा. अधिक मास के दौरान सर्वार्थ सिद्धि योग 9 दिन, द्विपुष्कर योग 2 दिन, अमृत सिद्धि योग 1 दिन और पुष्य नक्षत्र का योग दो दिन बन रहा है. पुष्य नक्षत्र भी रवि और सोम पुष्य होंगे. पौराणिक सिद्धांतों के अनुसार इस मास के दौरान यज्ञ-हवन के अलावा श्रीमद् भागवत, श्री भागवत पुराण, श्री विष्णु पुराण, भविष्योत्तर पुराण आदि का श्रवण, पठन, विशेष रूप से फलदायी होता है.