ETV Bharat / state

नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर! PF, payment से लेकर आईटी नियमों में 1 जून से होंगे ये 6 बदलाव - LPG सिलेंडर rate 1 june

1 जून से आइटी एक्ट में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं 1जून से क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं और यह आपकी जेब और जिंदगी पर क्या असर डालेंगे.

aaa
नौकरीपेशा
author img

By

Published : May 31, 2021, 6:36 PM IST

भोपाल। कल यानि 1 जून से नौकरीपेशा और तकनीकी दुनिया से जुड़े लोगों के जीवन में कई बदलाव आ सकते हैं. इन बदलावों में कुछ का प्रभाव सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है और इसके लिए सभी को इन नियमों की जानकारी रखना बेहद जरुरी है. 1 जून से आइटी एक्ट में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं 1जून से क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं और यह आपकी जेब और जिंदगी पर क्या असर डालेंगे.

PF account Aadhaar
PF अकाउंट आधार से लिंक करना जरुरी
  • PF अकाउंट आधार से लिंक करना जरुरी

EPFP के नए नियमों के मुताबिक, 1 जून से हर खाताधारक का PF अकाउंट Aadhaar Card से लिंक होना चाहिए. इस काम की जिम्मेदारी Employer की होगी. नियमों करे तहत नियोक्ता अपने कर्मचारियों से कहें कि वह अपना अकाउंट आधार से लिंक कराएं. वहीं, अगर 1 जून तक कोई कर्मचारी ऐसा नहीं करता है तो उसे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. उसके PF अकाउंट में कंपनी से डाला जाने वाला पैसा रुक सकता है.

itr
ITR की वेबसाउट 6 जून तक बंद रहेगी
  • ITR की वेबसाउट 6 जून तक बंद रहेगी

1 जून से सबसे बड़ा बदलाव इनकम टैक्स रिटर्न को लेकर है. 7 जून से ITR की नई वेबसाइट लॉन्च होगी, इसके कारण आप 1 से 6 जून तक मौजूदा वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. क्योंकि मौजूदा वेबसाइट http://www.incometaxindiaefiling.gov.in से नए पोर्टल http://www.incometaxgov.in पर जाना है. इस दौरान संबंधित विभाग ई-फाइलिंग सर्विस का काम करेगी.

हनी ट्रैप कांड! बोले बीजेपी अध्यक्ष: कमलनाथ-दिग्विजय international झूठे, सीडी दें या जेल जाएं

  • अब आप Google Photos का फ्री में नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

अक्सर हम वीडियो और Photos के लिए Google Photos का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब आपको Google Photos पर फोटो या वीडियो अपलोड करने के लिए भुकतान करना होगा. हालांकि यह सेवा अभी तक कंपनी की ओर से मुफ्त में थी. अब गूगल फोटोज के लिए ग्राहकों को 100GB के लिए 149 रुपए हर महीने और 1499 रुपए एक साल की सर्विस के लिए देने होंगे.

bob
BOB में बदलेगा पेमेंट का तरीका
  • BOB में बदलेगा पेमेंट का तरीका

1 जून से बैंकिग सेवा में भी बदलाव होने वाला है. बैंक ऑफ बड़ौदा अब अपने ग्राहकों के लिए 1 जून 2021 से चेक पेमेंट का तरीका बदलने वाला है, बैंक ने धोखाधड़ी से बचाव के लिए ग्राहकों के लिए पॉजिटिव पे कन्फ्रर्मेशन अनिवार्य किया है.

YouTube
YouTube से पैसा कमाने वालों पर लगेगा टैक्स
  • YouTube से पैसा कमाने वालों पर लगेगा टैक्स

YouTube से पैसा कमाने वालों पर 1 जून से टैक्स लगेगा. हालांकि नए नियमों के तहत अमेरिका के कंटेट क्रिएटर्स पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. भारत समेत दुनिया के बांकी सभी youtubers पर यह नया नियम लागू रहेगा

lpg
LPG सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव
  • LPG सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव

1 जून से रसोई गैस (LPG) की कीमतों में बदलाव आ सकता है. सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों की समीक्षा करती है. इसलिए यह संभावना है कि 1 जून से इनके दामों में इजाफा देखने को मिल सकता है.

भोपाल। कल यानि 1 जून से नौकरीपेशा और तकनीकी दुनिया से जुड़े लोगों के जीवन में कई बदलाव आ सकते हैं. इन बदलावों में कुछ का प्रभाव सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है और इसके लिए सभी को इन नियमों की जानकारी रखना बेहद जरुरी है. 1 जून से आइटी एक्ट में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे. आइए जानते हैं 1जून से क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं और यह आपकी जेब और जिंदगी पर क्या असर डालेंगे.

PF account Aadhaar
PF अकाउंट आधार से लिंक करना जरुरी
  • PF अकाउंट आधार से लिंक करना जरुरी

EPFP के नए नियमों के मुताबिक, 1 जून से हर खाताधारक का PF अकाउंट Aadhaar Card से लिंक होना चाहिए. इस काम की जिम्मेदारी Employer की होगी. नियमों करे तहत नियोक्ता अपने कर्मचारियों से कहें कि वह अपना अकाउंट आधार से लिंक कराएं. वहीं, अगर 1 जून तक कोई कर्मचारी ऐसा नहीं करता है तो उसे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. उसके PF अकाउंट में कंपनी से डाला जाने वाला पैसा रुक सकता है.

itr
ITR की वेबसाउट 6 जून तक बंद रहेगी
  • ITR की वेबसाउट 6 जून तक बंद रहेगी

1 जून से सबसे बड़ा बदलाव इनकम टैक्स रिटर्न को लेकर है. 7 जून से ITR की नई वेबसाइट लॉन्च होगी, इसके कारण आप 1 से 6 जून तक मौजूदा वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. क्योंकि मौजूदा वेबसाइट http://www.incometaxindiaefiling.gov.in से नए पोर्टल http://www.incometaxgov.in पर जाना है. इस दौरान संबंधित विभाग ई-फाइलिंग सर्विस का काम करेगी.

हनी ट्रैप कांड! बोले बीजेपी अध्यक्ष: कमलनाथ-दिग्विजय international झूठे, सीडी दें या जेल जाएं

  • अब आप Google Photos का फ्री में नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

अक्सर हम वीडियो और Photos के लिए Google Photos का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब आपको Google Photos पर फोटो या वीडियो अपलोड करने के लिए भुकतान करना होगा. हालांकि यह सेवा अभी तक कंपनी की ओर से मुफ्त में थी. अब गूगल फोटोज के लिए ग्राहकों को 100GB के लिए 149 रुपए हर महीने और 1499 रुपए एक साल की सर्विस के लिए देने होंगे.

bob
BOB में बदलेगा पेमेंट का तरीका
  • BOB में बदलेगा पेमेंट का तरीका

1 जून से बैंकिग सेवा में भी बदलाव होने वाला है. बैंक ऑफ बड़ौदा अब अपने ग्राहकों के लिए 1 जून 2021 से चेक पेमेंट का तरीका बदलने वाला है, बैंक ने धोखाधड़ी से बचाव के लिए ग्राहकों के लिए पॉजिटिव पे कन्फ्रर्मेशन अनिवार्य किया है.

YouTube
YouTube से पैसा कमाने वालों पर लगेगा टैक्स
  • YouTube से पैसा कमाने वालों पर लगेगा टैक्स

YouTube से पैसा कमाने वालों पर 1 जून से टैक्स लगेगा. हालांकि नए नियमों के तहत अमेरिका के कंटेट क्रिएटर्स पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. भारत समेत दुनिया के बांकी सभी youtubers पर यह नया नियम लागू रहेगा

lpg
LPG सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव
  • LPG सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव

1 जून से रसोई गैस (LPG) की कीमतों में बदलाव आ सकता है. सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों की समीक्षा करती है. इसलिए यह संभावना है कि 1 जून से इनके दामों में इजाफा देखने को मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.