पीएम मोदी का हो सकता हैं संबोधन
कृषि कानूनों के पक्ष में संसद के बजट सत्र के दौरान आज पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन हो सकता है. राज्यसभा में पीएम मोदी आज तमाम सवालों का जवाब दे सकते हैं.
सीएम शिवराज करेंगे कलेक्टर-कमिश्नर से चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. जिसमें माफिया और कानून व्यवस्था पर चर्चा की जायेगी. प्रदेश में रेत माफियाओं द्वारा अधिकारी और कर्मचारियों पर हुए हमले को लेकर सीएम ने नाराजगी जाहिर की है. उनकी नाराजगी आज होने वाली कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर देखने को मिल सकती है. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों के विकास के प्लान को लेकर दिए गए निर्देशों पर चर्चा करेंगे.
फ्रंटलाइन वॉरियर्स को लगेगा टीका
आज से फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में फ्रंटलाइन वॉरियर के रुप में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना से बचाने के लिए टीका लगाया जाएगा.
मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन होगा
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए 5 जनवरी तक पंजीयन कर्मचारी और अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है. इसके बाद आज मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन किया जाएगा.
सहभागिता संवाद का होगा प्रसारण
महिला बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश ने महिलाओं और बच्चियों की समस्याओं को सुलझाने और उन्हें मदद उपलब्ध कराने के लिए नई पहल की है. इसमें विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, किशोरी बालिकाओं एवं जन-सामान्य के लिए 'सहभागिता संवाद' का लाइव प्रसारण शुरू करने जा रही है. कार्यक्रम का पहला प्रसारण आज दोपहर 2 से 4 बजे के मध्य किया जाएगा.
इंडो-यूएस संयुक्त युद्धाभ्यास होगा शुरू
राजस्थान में भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 16 वें संस्करण के लिए इंडो-यूएस संयुक्त युद्धाभ्यास 8 से 21 फरवरी 2021 तक होगा. फायरिंग रेंज में विदेशी प्रशिक्षण नोड में यह युद्धाभ्यास आयोजित होगा.
अहमदाबाद में शुरू होगी एमएस धोनी की क्रिकेट अकादमी
क्रिकेट के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आज से गुजरात के अहमदाबाद में महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट अकादमी खुलने जा रही है. क्रिकेट में अपना भविष्य देख रहे युवा खिलाड़ियों के लिए ये वाकई में किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है. अकादमी के जरिए वो अपने हुनर को तराशकर बड़े पमाने पर नाम कमा सकते हैं.
इंदौर में होगी फिल्म की शूटिंग
विकी कौशल और मानुषी छिल्लर की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग आज इंदौर में होगी. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म की शूटिंग महेश्वर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में करीब एक सप्ताह से चल रही है.