दमोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह 9.30 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा दमोह जिले के ग्राम जलहरी स्थित हेलीपेड के लिये प्रस्थान करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जलहरी से कार द्वारा सिंग्रामपुर पहुंचेंगे और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. राष्ट्रपति सिंग्रामपुर में ही जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे तथा दोपहर 2.40 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे. जिसके बाद राष्ट्रपति डुमना विमानतल से 3.30 बजे वायुसेना के विमान से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे.
दमोह में सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह पौधारोपण के बाद 9.30 बजे डुमना विमानतल से हेलीकाप्टर द्वारा दमोह जिले के ग्राम जलहरी के लिए प्रस्थान करेंगे.वहां के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
छात्रा सारिका को सम्मान
सागर की रहने वाली छात्रा सारिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सम्मानित करेंगे. सारिका ने 12वीं की परीक्षा में गणित विषय में 94.2 अंक प्राप्त किए थे. आज दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति छात्रा को सम्मानित करेंगे
रीवा में गिरीश गौतम
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के दो दिवसीय प्रवास का आज दूसरा दिन है. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम आज सुबह 8:00 बजे नईगढ़ी में अष्टभुजी माता के दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे.
वीडी शर्मा का देवास दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज देवास प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, मंडल एवं बूथ अध्यक्षों की बैठक, नगर मंडल पदाधिकारी, विद्वतजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट में भी शामिल होंगे.
टीकमगढ़ में राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल
पंचायत और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल आज टीकमगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान राज्यमंत्री रामखिलावन पटेल, वीर सिंह देव अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे.
महाकाल मंदिर
उज्जैन बाबा महाकाल की शिव नवरात्रि का आज पांचवा दिन है. बाबा महाकाल को होलकर के रूप में दर्शन देंगे.
इंदौर में वसूली अभियान
बकायादरों से वसूली के साथ ही अब मार्च के महीने में इंदौर जोन के अधिकारी आज भी क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे. विभिन्न बकायादरों पर विधुत वितरण कंपनी के द्वारा आज भी की कार्रवाई की जाएगी.
तमिलनाडु-केरल दौर पर अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु-केरल के चुनावी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान गृह मंत्री कन्याकुमारी रैली से शुरुआत करेंगे.
प्रियंका गांधी का मेरठ दौरा
कांग्रेस महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी आज अपने मेरठ दौरे पर रहेगी. इस दौरान कांग्रेस नेता तीन कृषि कानूनों के खिलाफ मेरठ में आयोजित एक किसान पंचायत में शामिल होंगी.