आज से 18 साल से ऊपर के लोग वैक्सीनेशन के लिए कर सकेंगे रजिस्ट्रर
देशभर में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बुधवार यानी 28 अप्रैल से शुरू होने वाली है और वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसे लेकर जानकारी दी है कि लोग साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. www.cowin.gov.in और आरोग्य सेतु ऐप के जरिए आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
![corona vaccine](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11562367_hahaas.jpg)
कोरोना से मौत का आंकड़ा छुपाने का आरोप में आज हाईकोर्ट में सुनवाई
कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े छिपाने के मामले में हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा. याचिका कर्ता की तरफ से सरकार पर कोरोना से मौत के वास्तविक आंकड़े छुपाए जाने का मामला उठाया गया. इसके अलावा ऑक्सीजन की कमी, जांच रिपोर्ट आने में देरी और दूसरे मुद्दे भी उठाए गए. मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायाधीश अतुल श्रीधरन इस पर आज सुनवाई करेंगे.
![jabalpur highcourt](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11562367_highcourt.jpg)
मंडीदीप ऑक्सीजन की पहली ट्रेन, भोपाल को 31 टन ऑक्सीजन मिलेगी
कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन लेकर आ रही विशेष ट्रेन मध्यप्रदेश में मंगलवार शाम प्रवेश कर गई. यह ट्रेन 6 टैंकरों में 64 टन ऑक्सीजन लेकर आ रही है. इनमें से 31 टन के दो टैंकर भोपाल के मंडीदीप, 3 सागर के मकरोनिया, 1 जबलपुर के भेड़ा घाट में उतारे जाएंगे.
![oxygen cylinder](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11562367_oxygen.jpg)
SC में आज पत्रकार सिद्दीक कप्पन की रिहाई याचिका पर होगी सुनवाई
केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले साल हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद उसके गांव जाते समय गिरफ्तार कर लिया था. कप्पन की रिहाई को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
![suprem court](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11562367_hahal.jpg)
आज से गुजरात के 9 शहरों में लागू होगा नाइट कर्फ्यू
कोरोना के कहर के बीच गुजरात सरकार 28 अप्रैल से 9 और शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने जा रही है. पहले से 20 शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू है.
![vijay rupani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11562367_hahafdf.jpg)
आज 3 इडियट्स वाले राजू रस्तोगी का है जन्मदिन
28 अप्रैल को एक्टर शरमन जोशी का जन्मदिन है. शरमन का जन्म 28 अप्रैल 1979 को मुंबई में हुआ था. शरमन ने गोलमाल, रंग दे बसंती और 3 इडियट्स जैसी सुपर डूपर हिट फिल्मों में काम किया है.
![sarman joshi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11562367_haha.jpg)
मुंबई पुलिस ने आज IPS रश्मि शुक्ला को पेश होने को कहा है
आईपीएस रश्मि शुक्ला को मुंबई पुलिस ने 28 अप्रैल को अवैध रूप से फोन टैपिंग मामले में पूछताछ के लिये समन किया है. पिछले दिनों रश्मि शुक्ला की एक रिपोर्ट लीक हुई थी. जिसमें महाराष्ट्र में ट्रांसफर और पोस्टिंग के गोरख धंधे का जिक्र था.
![mumbai police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11562367_hahajj.jpg)
आज है World Day for Safety and Health at Work
28 अप्रैल को दुनियाभर में World Day for Safety and Health at Work मनाया जाता है. यह दिन कार्यस्थल पर सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिये मनाया जाता है. 2003 से इसकी शुरुआत हुई थी.
![World Day for Safety and Health at Work](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11562367_hah.jpg)
एयूडी में PHD के विभिन्न पाठ्यक्रमों में आवेदन का अंतिम दिन
डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली ( एयूडी ) में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में रिसर्च प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.aud.ac.in पर जाकर कर आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 28 अप्रैल निर्धारित की गई है.
![ambedkar university](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11562367_bu.jpg)
IPL 2021: चेन्नई और हैदराबाद के बीच होगी टक्कर
चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज शाम 7:30 बजे मुकाबला खेला जायेगा. जहां चेन्नई इस सीजन 4 जीत के साथ आत्मविश्वास से लबरेज है तो वहीं हैदराबाद वापस पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी.
![ipl match csk vs srh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11562367_hahatr.jpg)